मुलायम का यू टर्न,ममता का साथ छोड़ा 

नई दिल्ली। 
यूपीए की ओर से वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी का नाम राष्ट्रपति पद के लिए घोषित होते ही सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने भी पलटी मार ली। मुलायम ने यू टर्न लेते हुए यूपीए के उम्मीदवार को समर्थन देने का ऎलान कर दिया है। मुलायम ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का साथ छोड़कर यूपीए के साथ हो लिए। समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने पार्टी की ओर से प्रणब की उम्मीदवारी का समर्थन करने का ऎलान किया। रामगोपाल यादव ने कहा कि उनका बयान ही पार्टी का बयान है। 
यूपीए जब भी मुश्किल में,मुलायाम हुए साथ
यूपीए सरकार जब जब मुश्किल में फंसी तब-तब मुलायम सिंह उसकी ढाल बनकर सामने आए हैं। भारत-अमरीकी परमाणु डील को लेकर जब वामपंथी दलों ने यूपीए-1 से समर्थन वापस ले लिया था। तब मुलायम सिंह ने यूपीए को बाहर से समर्थन देकर सरकार को गिरने से बचाया था। हाल ही में जब लोकपाल बिल को लोकसभा में पारित कराने को लेकर सरकार मुश्किल में थी तब भी मुलायम ने यूपीए का साथ दिया था। 
सपा के नए स्टैण्ड से ममता बनर्जी को तगड़ा झटका लगा है। ममता और मुलायम ने मिलकर तीन नाम प्रणब मुखर्जी और हामिद अंसारी के नाम खारिज किए थे। दोनों ने मिलकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह,पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का नाम आगे किया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top