गर्लफ्रेंड को पीटने पर फुटबालर सस्पेंड 
पेरिस। 
footballerफ्रांस के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी क्लॉडे मैक्लेले को पूर्व प्रेमिका के साथ मारपीट करने के आरोप में पांच महीने के लिए निलम्बित कर जेल की सजा सुनाई गई है। 39 वर्षीय मैक्लेले ने 37 वर्षीया थांडी ओजीर की ओर से किए गए दावों से इंकार किया है। 
ओजीर का कहना है कि जब पेरिस के एक उपनगर में दोनों साथ थे उस समय मैक्लेले ने उन्हें घूंसा जड़ दिया था। चेल्सी और रियल मेड्रिड क्लब के पूर्व स्टार खिलाड़ी के साथ ओजीर दो वर्ष से एक-दूसरे के बेहद करीब थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top