राठौड़ के आरोप मुक्त होने पर भाजपा में खुशी
बाड़मेर

करणी सेना ने खुशी जताई : पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ की रिहाई पर राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने अहिंसा सर्किल पर पटाखे छोड़ खुशियां मनाईं। जिलाध्यक्ष खुमाण सिंह सोढ़ा ने कहा कि सत्य के आगे षडयंत्र को झुकना पड़ा ओर सत्य की जीत हुई है। इस मौके महावीर सिंह चूली, हटेसिंह, आनंद सिंह, विनय प्रतापसिंह, रघुवीर सिंह तामलोर, नारायण सिंह, विरेंदर सिंह, विक्रम सिंह सहित कार्यकर्ता एवं राजपूत समाज के युवा मौजूद रहे।
बायतुत्न पूर्व मंत्री व भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ की रिहाई पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के आगे पटाखे छोड़ खुशियां मनाईं।
बाड़मेरत्न पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ को रिहा किए जाने पर महाराणा प्रताप महाराव शाखा ग्रुप ने खुशी व्यक्त की। समाज के लोगों ने मिठाई बांट आतिशबाजी की। इसी तरह गडरा रोड में हिंदूसिंह, दशरथ कुमार, तेजाराम सुथार, किशन व श्रवण कुमार ने राठौड़ की रिहाई पर खुशी जताई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें