बाड़मेर जिले में अव्वल रही धोरीमन्ना की लाडली
बाड़मेर
दसवीं का रिजल्ट इस बार कमजोर रहा, सिर्फ 56 प्रतिशत विद्यार्थियों को ही सफलता मिली। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से गुरुवार को दसवीं परीक्षा के परिमाण घोषित कर दिए हैं। परिणाम आने के बाद कइयों के चेहरों पर मुस्कराहट छाई तो 46 प्रतिशत विद्यार्थी मायूस नजर आए। धोरीमन्ना के श्री मरुधर विद्यापीठ विद्यालय की छात्रा सांवरी विश्नोई जिला स्तरीय मेरिट में पहले स्थान पर रहीं व राज्य स्तर पर 14वां स्थान हासिल किया। जिले की मेरिट लिस्ट में प्राइवेट स्कूलों का दबदबा रहा। जिले से 28728 ने दी थी परीक्षा, 16293 पास: दसवीं परीक्षा के लिए जिले में 29 हजार 620 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। इसमें से 28 हजार 728 विद्यार्थियों ने ही परीक्षा दी। इसमें 18 हजार 765 लड़के व 9 हजार 963 लड़कियां परीक्षा में शामिल हुईं। जिसमें कुल 16 हजार 293 विद्यार्थी ही पास हो पाए। इसमें 2631 प्रथम, 9298 द्वितीय, 4364 तृतीय श्रेणी पास हुए। 58 प्रतिशत लड़के व 53 प्रतिशत लड़की पास हुईं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें