बाड़मेर शहर में मेले सा माहौल, पुलिस ने की माकूल सुरक्षा व्यवस्था
बाड़मेर

पुलिस के माकूल इंतजामात: एसपी राहुल बारहट ने बताया कि बुधवार रात की घटना के बाद शहर में प्रमुख स्थानों पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता लगाया गया है। गुरुवार को शिव, बायतु, गिड़ा, नागाणा, सदर, कोतवाली समेत कई थानों के एसएचओ सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे। इसके अलावा सादा वर्दी में पुलिस की 12 टीमें गठित की गई हैं। अगर इन्हें कोई भी व्यक्ति बाहरी अभ्यर्थियों के साथ मारपीट करता नजर आता है तो उसे मौके पर ही पकड़ लिया जाएगा, आरोपी अगर परीक्षार्थी हुआ तो परीक्षा से वंचित रखने की भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं बुधवार को बाहरी अभ्यर्थियों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आठ युवकों को पकड़ा।
प्रशासन मुस्तैद: परीक्षा व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन व पुलिस ने अपनी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली हैं। कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि रेलवे स्टेशन के बाहर बड़ा शामियाना लगाया गया है। पंचायत समिति परिसरों में भी टेंट लगाए जा रहे है। रेलवे की ओर से परीक्षा स्पेशल गाड़ी व रोडवेज की ओर से अतिरिक्त बसें चलायी जाएगी।
केन्द्राधीक्षकों एवं वीक्षकों को दिए निर्देश
परीक्षा के संबंध में केन्द्राधीक्षकों व वीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। जिप के सीईओ एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर पेपर खोलते समय व परीक्षा देते समय वीडियोग्राफी आवश्यक रूप से करवाई जाएगी।
शिक्षक भर्ती किसके लिए कितनी महत्वपूर्ण
आम आदमी : सरकारी स्कूलों में चार हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पद लंबे समय से खाली। हर साल करीब दर्जन भर स्कूलों में तालाबंदी। अभिभावकों का विरोध अलग से। नए शिक्षा सत्र 2012-13 से 2832 शिक्षक मिल जाएंगे।
अभ्यर्थी व बीएड धारी : चार साल बाद थर्ड ग्रेड शिक्षक बनने का सपना पूरा हो सकेगा। इसके साथ अगले साल 20 हजार पदों पर और भर्ती हो सकेगी। वहीं, इस साल बीएड करने वालों के लिए भी नौकरी के दरवाजे खुलेंगे।
परिवार : परिवार को आर्थिक फायदा। नौकरी मिलते ही दो साल तक नौ हजार की पगार और इसके बाद 20 हजार रुपए की तनख्वाह।
व्यापारी वर्ग : जिला परिषद, बस मालिक, होटल व रेस्टारेंट संचालक, धर्मशाला और पुस्तक विक्रेता को कमाई। एक अभ्यर्थी से करीब पांच हजार रुपए की आमदनी हुई।
तनाव व डर के बीच कुछ समझदारी भी रखें
आम आदमी : दो जून तक बसों व ट्रेनों में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ रहने की संभावना हैं। इसलिए एक व दो जून को यात्रा टालने की कोशिश करें। अगर आपके बच्चे अन्य जिलों में परीक्षा देने जा रहे हैं तो रिश्तेदार व जान-पहचानों वालों से संपर्क कर उन्हें वहीं रुकवाए और मदद मांगें।
अभ्यर्थी : सबसे पहले तो विशेषज्ञों व अपने विवेक का इस्तेमाल कर अफवाहों पर ध्यान दिए बगैर परीक्षा सेंटर चुनें। परीक्षा देने अन्य जिलों से आए है तो जान-पहचान वालों की मदद मांग सकते हैं। ताकि परीक्षा और तैयारी में कोई दुविधा नहीं हो। बस व ट्रेन का सफर करते वक्त कोई ऐसी हरकत नहीं करें, जिससे दूसरों को परेशानी हो। गर्मी के मौसम का भी विशेष ध्यान रखें। दवाई और जरूरी वस्तुएं साथ रखें। किसी भी जगह कोई परेशानी हो तो स्थानीय पुलिस की मदद भी ले सकते हैं, प्रशासन व पुलिस की ओर से दिए नंबरों पर संपर्क कर किसी भी परेशानी से बच सकते हैं।
चौहटन. उपखंड मुख्यालय पर परीक्षा को लेकर प्रशासन ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। एसडीएम राकेश चौधरी ने पंचायत समिति मुख्यालय पर बैठक में केंद्राधीक्षकों व वीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही परीक्षार्थियों के ठहरने की व्यवस्था पंचायत समिति परिसर, वैर थान धर्मशाला, कृषि उपज मंडी, विरात्रा माता धर्मशाला,भगवानदास डोसी सराय, डाक बंगला एवं मेघवाल छात्रावास में व्यवस्था की गई है। वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए किसान छात्रावास, बालिका छात्रावास में ठहरने की व्यवस्था की गई। पुलिस की व्यवस्था को लेकर तीन अस्थाई पुलिस चौकियां बनाई गई हैं। टैक्सी चालकों को रियायती दर पर आवागमन के लिए पाबंद किया गया है। परीक्षा की जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष के नंबर 02989-286126 है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें