जैसलमेर पंचायत समिति कार्यालय पर प्रदर्शन
जैसलमेर
अमर सागर ग्राम पंचायत से आए ग्रामीणों ने शुक्रवार को पंचायत समिति जैसलमेर के सामने प्रदर्शन किया। सरपंच भोजराज के नेतृत्व में आए ग्रामीणों ने विकास अधिकारी पर मनमानी करने के आरोप लगाए। ग्राम सेवक को चार्ज देने की बात पर हुए बवाल के विरोध में ग्रामीणों ने कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर विरोध जताया। अमरसागर सरपंच भोजराज ने बताया कि गुरुवार को सुबह 10 के करीब विकास अधिकारी रमेशचन्द्र माथुर ने ग्राम पंचायत कार्यालय का ताला तोड़ा तथा जबरदस्ती चार्ज ग्रामसेवक नीतू व्यास को सौंप दिया। जबकि वहां पर पूर्व में कार्यरत ग्रामसेवक उस समय उपस्थित नहीं था। सरपंच ने यह भी आरोप लगाए कि विकास अधिकारी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। इस संबंध में विकास अधिकारी के खिलाफ पुलिस में रिर्पोट भी दर्ज करवाई गई है। ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन: शुक्रवार को अमरसागर ग्राम पंचायत से बड़ी संख्या में आए ग्रामीणों ने पंचायत समिति परिसर के आगे प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने विकास अधिकारी पर मनमानी करने के आरोप लगाए तथा सरपंच से किए गए अभद्र व्यवहार के प्रति भी रोष जताया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें