प्रणव मुखर्जी बनेंगे राष्ट्रपति!
नई दिल्ली।
मुलायम हुए "मुलायम"
सरकार के तीन साल पूरे होने के जश्न में मुलायम सिंह की मौजूदगी ने साबित कर दिया कि मुलायम अल्पसंख्यक को राष्ट्रपति बनाने की रट छोड़ कांग्रेस के साथ आ गए हैं। मुलायम की पुत्रवधू डिंपल के सामने कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतार सपा से गठजोड़ दर्शा दिया है। लालू यादव और अजित सिंह भी सोनिया से मिल यूपीए उम्मीदवार को समर्थन की बात कह चुके हैं।
आडवाणी से मिले संगमा
राकांपा नेता पी ए संगमा ने शुक्रवार को भाजपा संसदीय दल के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी से करीब 20 मिनट मुलाकात की। समझा जाता है कि संगमा राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी के प्रति समर्थन जुटाने के लिए आडवाणी से मिले हैं।
सबसे मजबूत दावेदार हैं प्रणव
प्रणव राष्ट्रपति पद के लिए सबसे तगड़े दावेदार के रूप में उभरे हैं। पिछले दिनों सोनिया गांधी के दूत रक्षा मंत्री ए के एंटनी की डीएमके मुखिया करूणानिधि से मुलाकात। करूणा की बेटी कनिमोझी और पूर्व मंत्री ए. राजा की जेल से रिहाई। डीएमके नेता टीआर बालू के मुखर्जी को समर्थन को लेकर सोनिया और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात जाहिर करती है कि कांग्रेस ने भले रायसीना हिल्स के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की हो, लेकिन मुखर्जी के रूप में मन काफी पहले ही बना चुकी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें