कॅरिअर ग्रुमिंग कोर्स जीवन उपयोगी : चौधरी 

बाड़मेर 
वर्तमान में आगे बढऩे के लिए अंग्रेजी भाषा कौशल एवं कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है। विकास की दौड़ में दुनिया के साथ चलने के लिए अंग्रेजी और कंप्यूटर का नॉलेज विद्यार्थियों को होना चाहिए। विद्यार्थियों के मन में यदि सीखने की ललक हो और दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो कोई काम मुश्किल नहीं। यह बात राजकीय महाविद्यालय में राजस्थान मिशन ऑन लिवली हुड जयपुर के सहयोग से आयोजित कॅरिअर ग्रुमिंग कोर्स के समापन पर शुक्रवार को मुख्य अतिथि जैसलमेर बीएसएफ के सहायक कमांडेंट किशोर चौधरी ने कही। उन्होंने सहभागियों से कहा कि योग्यता ही भविष्य तय करेगी। इस कोर्स में बहु उपयोगी विषयों का चयन कर विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। 
कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एमआर गढ़वीर ने कहा कि आज ज्ञान को अपडेट रखने की आवश्यकता है। प्रतियोगिता की होड़ में जीवन निर्माण कई आयाम लिए खड़ा है। ऐसे में भाषा कौशल, कंप्यूटर ज्ञान एवं व्यक्तित्व विकास के इस कोर्स से आपका कद बढ़ा है। उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण आज के युवा की प्रथम आवश्यकता है। कॅरिअर ग्रुमिंग कोर्स इसकी पूर्ति का सशक्त माध्यम है। विशिष्ट अतिथि डॉ. हुकमाराम सुथार ने कहा कि ज्ञान अभिव्यक्ति का आधार है। झिझक छोड़ कर पहल करना सीखो। समस्या से घबराओ नहीं समाधान खोजो। कोर्स कॉर्डिनेटर प्रो. पी.आर चौधरी ने कहा कि यह कोर्स विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर रहा। उन्होंने जीवन में सकारात्मक रहते हुए ज्ञान का अनुकूल उपयोग करने की सीख दी। इस मौके पर मानाराम, चेतनराम, खेराजराम गोदारा, भरत कुमार, संदीप दुबे सहित कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन फरसाराम सोनी ने किया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top