एस.एस. बिस्सा ने संवेदना व्यक्त की 
जैसलमेर 
सूचना एवं जनसपर्क  आयुक्त एवं शासन सचिव श्यामसुन्दर बिस्सा ने रविवार को जैसलमेर में अपने बालसखा जगदीश केवलिया के निधन पर उने घर जाकर गहरी संवेदना व्यक्त की है। बिस्सा ने केवलिया के  परिवारजनो को संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें ढ़ाढस बंधाया एवं ईश्वर से प्रार्थना की कि इस दुःखद घड़ी सहन करने की उनको शिक्त प्रदान करें। उन्होंने केविया के पुत्र एवं उनके भ्राता ओम केविया एवं कमल केवलिया को ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि वे हिमत से काम करें। 
सूचना एवं जन सपर्क आयुक्त बिस्सा ने रविवार को रामगढ़ निवासी एवं समाजसेवी किशनगिरी गोस्वामी के  पुत्र के दीपनगिरी गोस्वामी के सड़क दुर्घटना में देहावसान होने पर रामगढ़ जाकर उने परिजनों को संवेदना की व्यक्त की एवं परिवारजनों का ढाढ़स बंधाया। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि इस वज्रपात को सहन करने की उन्हें शिक्त प्रदान करें। उने साथ राजेन्द्र भोपत, मधुसूधन व्यास, विजय बिस्सा भी थे एवं उन्होंने भी संवेदना व्यक्त की।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top