हार के डर से कांग्रेस में खलबली- राजे 
भवानीमंडी (झालावाड़)। 
नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे ने शनिवार को यहां भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक में कहा कि सत्ता मे बैठे कांग्रेसी मंत्री व विधायकों को यह पता है कि अब सत्ता उनके हाथ से जाने वाली है, जिससे वे जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। कांग्रेस में खलबली मची है व मुख्यमंत्री तक डरे हुए हैं। कस्बे के नेहरू पार्क स्थित एक मैरिज हाल में आयोजित बैठक में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केन्द्र की कांग्रेसनीत सरकार पूरी तरह से विफल हो गई है।
state newsकच्चे तेल के दाम घटने के बाद भी पेट्रोल व डीजल के दाम नहीं घटाए गए। रूपए मे डालर के मुकाबले गिरावट नहीं रोके जाने से व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। लहसुन व गेहूं नहीं तुल रहे हैं। किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठन मजबूत होगा तो सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकेगा। झालावाड़ जिला आने वाले समय में अगुवाई करेगा।
राजे की कांग्रेस नेताओं से मुलाकात
जयपुर. नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे ने शनिवार शाम कोटा में सार्वजनिक निर्माण मंत्री भरत सिंह के पिता पूर्व मंत्री जुझार सिंह, प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व राज्यमंत्री भुवनेश चतुर्वेदी, पूर्व मंत्री रामकिशन वर्मा के अलावा भाजपा के पूर्व सांसद रघुवीर सिंह कौशल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री के.के.गोयल और रवीन्द्र सिंह से मुलाकात की। उनकी इस मुलाकात के मायने के सवाल पर राजे ने पत्रकारों से कहा कि यह राज की बात है और राज को राज ही रहने दो।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top