डॉ. पंवार ने किया जग विख्यात सोनार दुर्ग का भ्रमण 

जैसलमेर, 24 जून/ 
भारत पर्यटन विकास निगम के एम.डी. डॉ0 ललित के  पंवार ने अपनी जैसलमेर यात्रा के दौरान रविवार को प्रातः जग  विख्यात  एतिहासिक सोनार दुर्ग का भ्रमण कर दुर्ग के प्रमुख पर्यटनीय स्थलों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि इस सुन्दर एवं आकर्षक किले को सात समुद्र पार से देशी-विदेशी पर्यटक इसका अवलोकन करने इतनी दूर से यहां पर आते है इसलिए हम सभी दुर्ग वासियों व नगरवासियों का यह कर्तव्य बनता है कि इस अनूठे दुर्ग के संरक्षण के लिए बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। 
डॉ0 पंवार के दुर्ग पहुंचने पर दुर्गवासियों ने उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने दुर्ग में जल-मल निकासी और सफाई व्यवस्था को सुचारु एवं सुव्यविस्थत ढंग से करवाने के लिए नगर परिषद आयुक्त को निदेर्श दिए। डॉ0 पंवार ने जैसलमेर वासियों के इस असीम स्नेह एवं आत्मीयता की तहेदिल से सराहना की। 
उन्होनें दुर्गवासियों से आग्रह किया कि जन सहभागिता के आधार पर ही हम दुर्ग को ओर अधिक आकर्षक बना सकते है। डॉ0 पंवार ने पर्यटन विकास गतिविधियों को ओर अधिक बढ़ावा देने के लिए पर्यटन व्यवसाईयों को पर्यटकों के साथ ’’अतिथि देवभव ’’ आत्यमीयता से उने साथ सद्व्यवहार करने का आह्वाहन किया ताकि वे यहां की कला एवं लोकसंस्कृति एवं संस्कारों का अपने देश में एक अच्छा संदेश ले जाऍं। 
डॉ0 पंवार ने बड़ी रूचि के साथ दुर्ग स्थित कोटड़ी पाड़ा भुर्ज से सीटी व्यू पॉईंट से स्वर्ण नगरी का दृश्यावलोकन किया। उन्होंने दुर्ग के कोटड़ी वाड़ा वासियों द्वारा की गयी अति सुन्दर सफाई व्यवस्था को देख कर प्रसन्नता जाहिर की एवं यहां रहने वालों लोगों का सफाई कार्यर के प्रति परिश्रम एवं प्रयास को देख कर वे खुश हुए। उन्होंने कहा कि यहां रहने वाले वाशिंदों व नगर परिषद के प्रयासों से यह ’’ इंडिया क्लीन ’’ अभियान का एक छोटा सा प्रतिबि ब बन गया है। 
डॉ0 पंवार के दुर्ग भ्रमण के दौरान नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उमेदसिंह तंवर, नगरपरिषद के  आयुक्त आर. के .माहेश्वरी ,समाजसेवी महेन्द्र व्यास, जैसलमेर विकास समिति के  सचिव चन्द्रप्रकाश व्यास व कमलसिंह भाटी दैनिक भास्कर जैसलमेर के  प्रेसफोटोग्राफर आर.के . व्यास सहित दुर्ग एवं नगर के  गणमान्य नागरिक साथ थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top