जीया मानेक फंसी मुसीबत में
मुम्बई।
सीरियल "साथ निभाना साथिया" की गोपी बहू यानि जीया मानेक के लिए सीरियल छोड़ना भारी पड़ा है। जीया ने डेली सोप रिएलिटी शो "झलक दिखला जा" के लिए छोड़ा था जबकि इस डेली सोप ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया था।
सीरियल के दौरान जीया ने एक कॉंट्रैक्ट साइन किया था जिसके अनुसार वे प्रोडक्शन हाउस की इजाजत के बिना कोई और शो नहीं कर सकती थीं। लेकिन जीया ने निर्माताओं के खिलाफ जाकर झलक दिखला जा करने की रजामंदी दे दी। बाद में निर्माताओं ने जीया के खिलाफ एसोसिएशन में शिकायत की थी।
सूत्रों के अनुसार एसेसिएशन जीया का मैम्बरशिप कैंसिल करने की सोच रही हैं। यदि जीया का मैम्बरशिप कैंसिल हो गया तो वे आगे काम नहीं कर पाएंगी। इस बात का निर्णय एसोसिएशन अगली मीटिंग में लेगी। सूत्रों के अनुसार चैनल ने जीया को पहले ही एक करोड़ साइनिंग एमाउंट दे दिया है और दो अन्य शो में काम करने का वादा भी किया है। हालांकि जीया ने इस बात का खंडन किया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें