मॉक ड्रिल : चार जवानों ने आतंकी बन स्टेशन पर किए धमाके 
बाड़मेर
जालिपा स्टेशन आर्मी की ओर से सोमवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें आर्मी, बीएसएफ, एयरफोर्स, पुलिस, जीआरपीएफ, आरपीएफ आदि के तालमेल को जांचा गया। इसके तहत बाड़मेर में कभी आतंकी हमला हो जाए तो इन सभी के बीच कैसा तालमेल होने चाहिए, यह आर्मी द्वारा बताया गया। 
धमाके होते ही जीआरपी व आरपीएफ जवान दौड़े 
करीब 2:30 बजे चार आर्मी के जवान, आतंकी बनकर स्टेशन पहुंचे। इसके बाद उन्होंने प्लेटफार्म नंबर दो पर धमाके किए। धमाकों की आवाज सुन जीआरपीएफ व आरपीएफ के जवान स्टेशन पहुंचे। उन्होंने पुलिस, आर्मी, एयरफोर्स, एंबुलेंस व फायरब्रिगेड को स्टेशन पर आतंकी हमला होने की सूचना दी। इसके बाद स्टेशन पर मौजूद सभी यात्रियों को स्टेशन के बाहर किया गया व स्टेशन के अंदर जाने पर पाबंदी लगा दी गई। वहीं दूसरी ओर सूचना मिलते ही एसपी राहुल बारहट, सेना के कमांडिंग ऑफिसर, कमांडों सहित संबंधित विभाग रेलवे स्टेशन पहुंचे। भारी संख्या में पुलिस के जवान और कमांडों रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर तैनात हो गए। जवानों ने चारों तरफ से स्टेशन को घेर लिया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आर्मी ने चारों आतंकी को पकड़ लिया। 
भैया क्या हो गया 
स्टेशन के चारों ओर इतनी बड़ी संख्या में फोर्स देख लोगों में दहशत फैल गई। रेलवे स्टेशन पर आतंकी घुसने की सूचना पर स्टेशन के सामने भीड़ जमा हो गई। इस दौरान स्टेशन के बाहर खड़े लोग पूछ रहे थे भैया स्टेशन के अंदर क्या हो गया है। 
देरी से पहुंची एंबुलेंस व फायरब्रिगेड 
सूचना मिलने के बाद भी एंबुलेंस व फायरब्रिगेड समय पर नहीं पहुंची। जानकारी के अनुसार फायरब्रिगेड 3:40 व एंबुलेंस सहित मेडिकल टीम 3:57 पर स्टेशन पहुंची। वहीं ऑपरेशन करीब चार बजे समाप्त हो गया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top