तलाक दिए बिना विधायक ने की दूसरी शादी 
गुवाहाटी। 
असम की विधायक रूमी नाथ ने अपने पति को तलाक दिए बिना इस्लाम कबूल कर दूसरी शादी कर ली। रूमी शनिवार को मीडिया के सामने आईं और कबूल किया कि उसने अपने पति को तलाक दिए बिना दूसरी शादी की है और उसने अपना नाम अब रबिया सुल्ताना रख लिया है। रूमी ने कहा कि उसका अपहरण नहीं हुआ था। अफहरण की अफवाह फैलाई गई थी। रूमी ने कहा कि उसने कोई अपराध नहीं किया है। मुझे किसी का डर नहीं है। मैं हर परिणाम भुगतने के लिए तैयार हूं। रूमी ने अपने पहले पति पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। असम के बराक वैली से दो बार विधायक रही रूमी मई के दूसरे सप्ताह में गायब हो गई थी। 13 मई को उनके पहले पति राकेश कुमार सिंह ने रूमी के अपहरण की रिपोर्ट लिखाई थी। रूमी और राकेश की चार साल पहले शादी हुई थी। दोनों के दो साल की बेटी है। सूत्रों के मुताबिक वह फेसबुक पर मित्र बने जाकिर हुसैन उर्फ जैकी के साथ भाग गई थी। असम के वकीलों के एक संगठन ने इस शादी का विरोध किया था और मांग की थी कि रूमी को विधानसभा से बर्खास्त किया जाए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top