राउडी राठौड़ बनी तीसरी सबसे बड़ी ओपनर 
नई दिल्ली।
rowdy rathoreखिलाड़ी कुमार ने राउडी राठौड़ से जोरदार वापसी की है। प्रभू देवा की अक्षय-सोनाक्षी अभिनीत इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरूआत की है। अघिकतर समीक्षकों से मिली वाह-वाही वाली इस फिल्म ने रिजीज के पहले ही दिन शुक्रवार को करीब 15.0 करोड़ रूपए बटोरे। 
फिल्म पर फिल्मकारों व फिल्म व्यवसाय से जुड़े लोगों ने टि्वटर के माध्यम से अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दीं -
- अग्निपथ और बॉडीगार्ड के बाद राउडी राठौड़ अभी तक की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी है। संयोग से तीनों ही फिल्में रीमेक हैं। - तरन आदर्श 
- फिल्म में 100 करोड़ रूपए से भी अघिक का व्यवसाय करने का दम-खम है। - कोमल नाहटा 
- जोकर टीम राउडी राठौड़ की सुपर सक्सेस पर अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और फिल्मकी टीम को बधाई देती है। - शिरीष कुंदर
- राउडी राठौड़ के धमाके के लिए सबीना खान, एसएलबी, टीम यूटीवी, सोनाक्षी सिन्हा, अक्षय कुमार को ढेरों शुभकामनाएं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top