पुलिस दल पर हमला दो आरोपी छुड़ाए
बहरोड/ अलवर।
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले की पुलिस ने शुक्रवार को बहरोड़ (अलवर) में एनडीपीएस एक्ट के मामले में दो जनों को पकड़ा, लेकिन परिजन व अन्य लोग पुलिस पर हमला कर दोनों आरोपियों को छुड़ा ले गए। हमलावरों ने पुलिस वाहन के शीशे भी तोड़ दिए। इस संबंध में एमपी पुलिस ने बहरोड़ थाने में मामला दर्ज कराया है। मंदसौर जिले की अपराध शाखा की पुलिस उपनिरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान ने बताया कि गत 22 मई को पुलिस ने 71 क्विंटल डोडा-पोस्त चूरा पकड़ा था।इस मामले में पुलिस ने संसारपुर, सहारनपुर निवासी सलीम को गिरफ्तार किया था। सलीम ने बताया कि वाहन बहरोड़ का है और माल भी वहीं ले जा रहे थे। सलीम ने बहरोड़ के पवन अग्रवाल व संजय अग्रवाल, हरियाणा निवासी हाल बहरोड़ में सैनी बॉडी मेकर वर्कशॉप चलाने वाले ओमप्रकाश सैनी लिप्तता बताई। इस पर एमपी पुलिस सुबह करीब 11 बजे इन तीनों व्यक्तियों को पकड़ने बहरोड़ पहुंची।
ओमप्रकाश व पवन को पकड़ कर पुलिस थाने ले जानी लगी। दोनों आरोपियों ने परिजनों को सूचना दे दी। सैनी के परिजनों व दुकानदारों ने टै्रक्टर व अन्य वाहन लगाकर पुलिस की गाड़ी रूकवा ली। उन्होंने अपहरण का शोर मचाते हुए डंडों व पत्थरों से हमला बोल दिया और सैनी को छुड़ा कर ले गए। इसके बाद एमपी पुलिस सलीम को लेकर बहरोड़ थाने पहुंची।
असहयोग का आरोप एसआई पुष्पा सिंह सहित दल सदस्यों ने बहरोड़ थाना पुलिस पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दल ने स्थानीय पुलिस से मदद मांगी और लोग उनके सामने ही आरोपियों को छुड़ाकर ले गए।
नहीं दी सूचना
एमपी पुलिस का दल निजी वाहन में सादे कपड़ों में था। स्थानीय पुलिस को कोई सूचना नहीं दी, जिससे लोगों को लगा कि कोई अपहरण कर ले जा रहे हैं।
प्रदीप यादव थाना प्रभारी बहरोड़
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें