रेव पार्टी की खबर पर दबिश
जयपुर।
मोतीडूंगरी रोड स्थित नायला हाउस में रेव पार्टी की सूचना पर पुलिस ने शनिवार देर रात दबिश दी। यहां तेज संगीत पर झूमते हुए करीब 56 युवक-युवतियां मिले, जिसमें अघिकांश जोड़े थे। कार्रवाई रात 11 बजे से 2 बजे तक चली। हालांकि पुलिस ने तलाशी के बाद बताया कि मौके से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। वहीं आयोजक के पास शराब परोसने का भी लाइसेंस था। देर रात पुलिस कार्रवाई से होटल परिसर में हड़कंप मच गया। डीसीपी (ईस्ट) सत्यवीर सिंह ने बताया, पिछले कई दिनों से नायला हाउस में हर शनिवार रेव पार्टी होने की सूचना मिल रही थी। इस पर रात करीब 11 बजे मोतीडूंगरी थाना पुलिस ने दो-तीन थानों के जाप्ते के साथ होटल पर दबिश दी। यहां युवक-युवतियां नशे में थिरकते नजर आए। हालांकि परिसर की तलाशी में हुक्का या ड्रग्स जैसी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। लग्जरी गाडियों की कतार
होटल के बाहर लग्जरी गाडियों की कतार लगी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार अंदर 25-35 साल के युुवक-युवतियां थीं। इसके अलावा आधा दर्जन अन्य होटल व रेस्टोरेंट में पुलिस को ऎसी पार्टियों की सूचना मिली थी, पर तलाशी में सूचना गलत निकली।
रात 2 बजे कमिश्नरेट की टीम भी पहुंची
हमें खबर मिली थी, होटल में वीकेंड में देर रात तक नशे की पार्टियां होती है, जिनमें हुक्का परोसा जाता है। इस आधार पर दबिश दी।
गिर्राज मीणा, एडि.सीपी, क्राइम
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें