अगस्त में होगी आर-पार की लड़ाई 
नई दिल्ली।
जंतर- मंतर पर एक दिन के अनशन पर बैठे योग गुरू बाबा रामदेव ने कालेधन को वापस लाने के लिए सरकार को अगस्त तक आर-पार की लड़ाई की चेतावनी दी। जंतर मंतर पर पहुंचने से पहले टीकरी कलां से राजघाट जाते वक्त रामदेव ने कहा कि देश में आर्थिक हालात बहुत खराब हैं क्योंकि रूपया कमजोर होता जा रहा है और विकास दर नीचे गिरती जा रही है। 
आजाद हिंद ग्राम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रामदेव ने कहा कि हमें काला धन वापस लाना होगा। देश के लोगों से इस लड़ाई में शामिल होने की अपील करता हूं। आज से हम काला धन वापस लाने के लिए इस लड़ाई को और तेज कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि अगस्त तक सभी देशवासी इस आर पार की लड़ाई में शामिल हो जाएं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top