फरारी की सवारी ने 3 दिन में निकाली लागत
नई दिल्ली।
बॉलिवुड के अच्छे दिन जारी हैं। हाल ही राउडी राठौड़ 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई थी और अब फरारी की सवारी ने शुरूआत के तीन दिनों में ही अपनी लागत निकाल ली है।
विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्मित फरारी की सवारी को राजेश मापुस्कर ने निर्देशित किया है। शर्मन के साथ इस फिल्म में बोमन ईरानी भी हैं। चाइल्ड आर्टिस्ट रितविक साहोर इसमें शर्मन के पुत्र बने हैं। रितविक की यह पहली फिल्म है। वितरकों के अनुसार दिल्ली के मल्टीप्लेक्सिस में फरारी की सवारी में दर्शकों की 100 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज हुई।
शुक्रवार को फिल्म ने 3.04 करोड़ रूपए बटोरे जो शनिवार को बढ़कर 4.5 करोड़ रूपए हो गए। रविवार को यह राशि 6.40 करोड़ रूपए बढ़ने के साथ ही 14 करोड़ रूपए हो गई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें