जागरूकता की दरकार, बचाव ही उपचार
सिणधरी में एड्स जागरूकता रैली, नाटक का मंचन
बाडमेर।

एड्स/एचआईवी का कोई स्थाई ईलाज नहीं है। इससे बचने के लिए जागरूकता की दरकार है और यदि हम जागरूक रहे तो निश्चित ही बचाव किया जा सकता है, यानी बचाव ही उपचार है। इसलिए हम सब जागरूक बनें और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी, स्वास्थ्य विभाग और शुभम संस्थान की ओर से आयोजित जागरूकता महाअभियान के तहत रैली को हरी झंडी दिखाते हुए बतौर अतिथि मौजूद बीसीएमओ डॉ. संजीव मितल और जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने ये उद्गार व्यक्त किए। रैली के बाद मुख्य बाजार में नाटक का भी मंचन किया गया, जहां सैंकड़ों की संख्या में राहगीर व आमजन मौजूद थे। डिप्टी सीएमएचओ और कार्यक्रम प्रभारी डॉ. बीएस गहलोत ने बताया कि मंगलवार को सिणधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जागरूकता रैली निकाली गई, जिसे बीसीएमओ डॉ. संजीव मितल व आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी। रैली प्रचारप्रसार वाहन, कलाकार, तीन स्पेशल जोकर, आमजन व कंडोम वाहन शामिल थे। सीएचसी से शुरू होकर मुख्य मार्ग से होते हुए यह रैली मुख्य बाजार पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग व युवाओं रैली में भाग लिया। जागरूकता जोकरों को देखने के लिए बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। कला जत्था की ओर से मुख्य बाजार में एचआईवी/एड्स पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिसमें बचाव के उपायों के बारे में बताया गया। वहीं इस दौरान आईईसी अनुभाग की ओर से जारी की गई प्रचारप्रसार सामग्री भी वितरित की गई। कंडोम वाहन में शामिल टीम ने युवाओं को कंडोम के उपयोग करने के तरीके व फायदे बताए गए। आमजन ने इस रैली व कार्यक्रम में ब़चढ़ कर भाग लिया। वहीं जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई और शुभम संस्थान प्रभारी मुकेश व्यास ने आमजन को एड्स को लेकर जानकारी प्रदान की। कला जत्था में शामिल वंदना गुप्ता, बजरंग, शंभूराम, प्रदीप कुमार, नरस गिरी, डूंगरसिंह, स्वरूप, गोविंदसिंह, अशोक, प्रकाश व बंशीलाल ने बेहतरीन प्रस्तुतियां देते हुए जागरूकता संदेश दिए। डॉ. गहलोत ने बताया कि बुधवार को धोरीमन्ना ब्लॉक में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन भाखरपुरा, गुडामलानी सहित अन्य क्षेत्र में कार्यक्रम होंगे। वहीं 21 जून से सिवाणा ब्लॉक में कार्यक्रम आयोजित होंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें