30 जून तक ही जमा होगा ई-रिटर्न
जयपुर।
वाणिज्य कर विभाग की ओर से वाçष्ाüक ई-रिटर्न जमा के लिए 30 जून अंतिम तारीख तय की गई है। विभाग ने गत वष्ाü ऑनलाइन रिटर्न जमा करवाने को अनिवार्य रूप से लागू किया था। प्रदेश के करीब ढाई लाख से ज्यादा कारोबारी ई-रिटर्न जमा करवाएंगे।
नहीं बढ़ी अंतिम तिथी
टैक्स बार एसोसिएशन और प्रदेश के कारोबारी संगठन ई-रिटर्न जमा करवाने के लिए अंतिम तिथि को बढ़ाने की मांग कर रहे थे। हालांकि विभाग ने इसे अनदेखा करते हुए करीब 10 दिन पहले ही कारोबारियों को अंतिम तिथि के बारे में चेता दिया है। विभागीय सूत्रों की मानें तो ई-रिटर्न जमा करवाने की तारीख में इजाफा विभाग कारोबारियों की सहूलियत के लिए करता था लेकिन इसके चलते कारोबारियों में देर से रिटर्न जमा करवाने की प्रवृति दिखने लगी। लिहाजा इस बार विभाग ने यह तय कर लिया है कि ई-रिटर्न जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 जून ही रहेगी। पिछली बार हुआ था इजाफा
काबिले गौर है कि वित्त वष्ाü 2009-10 और 2010-11 में सालाना रिटर्न जमा करवाने की अंतिम तिथि में इजाफा किया गया था। कारोबारियों का कहना है कि रिटर्न जमा करवाने के दौरान विभाग का सर्वर ज्यादातर हैंग रहता है। इसके चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं विभाग ने रिटर्न के ऑनलाइन जमा करवाने की भी अनिवार्यता लागू की हुई है। हाल में विभाग की ई-रजिस्टे्रशन सेवा भी सर्वर की खराबी के चलते करीब पांच दिनों तक ठप रही।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें