जेएनयू में बना एमएमएस,3 स्टूडेंट सस्पेंड 
नई दिल्ली।
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में एक और एमएमएस स्कैंडल सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस मामले में शुरूआती जांच के आधार पर तीन छात्रों को सस्पेंड किया है। बताया जा रहा है कि एमएमएस नर्मदा होस्टल में शूट किया गया था। एक महीने पहले यह एमएमएस छात्रों के बीच पहुंचा। कुछ छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को शिकायती की तो मामले का खुलासा हुआ। यूनिवर्सिटी के सूत्रों के मुताबिक नर्मदा होस्टल लड़कों के लिए है। सूत्रों के मुताबिक चीफ प्रॉक्टर प्रो.एच.बी.बोहिदार ने पूरे मामले की जांच करवाई। प्रथम दृष्टया सबूतों के चलते तीन छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया। 
हालांकि बोहिदार ने मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। वहीं वाइस चांसलर प्रो.एस.के.सोपोरी ने कुछ छात्रों को सस्पेंड करने की पुष्टि की है। जेएनयू में पिछले साल फरवरी में भी इसी तरह का स्कैंडल सामने आया था। जेएनयू की पूर्व स्टूडेंट की ब्लू फिल्म बनाई गई थी और इस मामले की जांच के बाद यूनिवर्सिटी ने कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के दो छात्रों को निकाल दिया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top