जिला सतर्कता समिति की बैठक आयोजित 

जोधपुर, 
जिला सतर्कता समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रमुख दुर्गादेवी बलाई की उपस्थिति में आयोजित की गई। अपर जिला कलेक्टर(द्वितीय) भागचंद बधाल ने बैठक में 8 विभिन्न मामलों की सुनवाई की। इसमें एक मामले में अंतिम निस्तारण की कार्यवाही कर दी गई। शेष सात मामलों में शिकायतकर्ताओं की विस्तार से सुनवाई कर संबंधित विभागों को कार्याही के लिए हिदायतें दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर(तृतीय) बी.के. चंदोलिया, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गजानंद वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) हिम्मत अभिलाष टाक, ए डी एम फलौदी मानाराम पटेल, नगर निगम आयुक्त कविता पाठक, जे डी ए भूमि अवाप्ति अधिकारी शशि शर्मा, विभिन्न एस डी एम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

दीक्षांत परेड समारोह 2 जुलाई को 

जोधपुर, 
राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से 2 जुलाई को प्रातः सो सात बजे सुल्तानसिंह स्टेडियम में दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया जाएगा। आर पी टी सी कमाण्डेन्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इसमें प्लाटुन कमांडर(प्रशिक्षु) बैच सं. 22 तथा रिक्रूट कांस्टेबल आर ए सी (प्रशिक्षु) बैच स. 59 के नवारक्षकों को दीक्षा दी जाएगी। समारोह में मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करने के बाद मार्चपास्ट की सलामी लेगे। इस अवसर पर नवारक्षकों को उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए पारितोषिक भी प्रदान किए जाएंगे। पुलिस महानिदेशक हरीश मीणा के संबोधन के अलावा समारोह में मोटर साइकल राइडर्स रोमांचक करतबों के प्रदर्शन भी करेंगे। 

संत लाडाराम जन्म शताब्दी समारोह रविवार को 

जोधपुर, 
स्वतंत्रता सेनानी संत लाडाराम जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन एक जुलाई को दिन में 3 बजे जयनारायण व्यास टाऊन हॉल में आयोजित किया जाएगा। 
समारोह समिति के सचिव डा0 विश्वनाथ मेहरा ने बताया कि समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेगे। स्वतंत्रता सेनानी जोरावरमल बोड़ा की अध्यक्षता में होने वाले समारोह में नगर निगम के महापौर रामेश्वर दाधीच, उप महापौर न्याज मोहम्मद, जिला प्रमुख दुर्गादेवी बलाई, जेडीए चेयरमेन राजेन्द्र सोलंकी, सांसद ब्रदीराम जाखड़, बीस सूत्री कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष जुगल काबरा तथा सईद अंसारी विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेगें। 

शास्त्रीय गायिका शंकुतलना बरने का गायन 

जोधपुर, 
शास्त्रीय संगीत की सुविख्यात गायिका एवं गोवा निवासी शंकुतला बरने का शास्त्रीय गायन 1 जुलाई शाम 7.30 बजे रामानुट कोट फतेहसागर में आयोजित किया जा रहा है। 
वैष्णव संगीत महाविद्यालय की ओर से होने वाले इस कार्यक्रम के संयोजक राजेन्द्र वैष्णव ने बताया कि देश की सुविख्यात गायिका गंगूबाई हंगल की शिष्या शकुंतला बरने देशविदेश में अनेक शास्त्रीय संगीत सभाओं के अलावा कार्यक्रमों में भारतीय संगीत का परचम फहरा चुकी है। कार्यक्रम में हारमोनियम पर अनूप पुरोहित तथा तबले पर साबिर मोहम्मद संगति करेंगे। 

एम आई ए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 


जोधपुर, 
मरूधरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के नव निर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह एवं नवसृजित जिज्ञासु सभागार का लोकार्पण समारोह रविवार 1 जुलाई को शाम सा़े छः बजे एम आई ए सभागार में आयोजित किया जाएगा। एम आई अध्यक्ष उमेश लीला ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। नगर निगम के महापौर रामेश्वर दाधीच की अध्यक्षता में होने वाले समारोह में जेडीए अध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेगें। 
मुख्यमंत्री नव निर्वाचित कार्यकारिणी 1213 के लिए अध्यक्ष के रूप में प्रदीप डाकलिया, उपाध्यक्ष के रूप में उपेन्द्र भंसाली, मानद सचिव योगेश माहेश्वरी, मानद सचिव नीरज सुराणा तथा कोषाध्यक्ष के रूप में रामनारायण सोलंकी को शपथ दिलाएंगे। सलाहकार मंडल में सुनील परिहार, पारस सेठिया, कैलाश एन कंसारा, कमल मेहता, एस के शर्मा व कमल सिंघवी है। अतिरिक्त सचिव नरेन्द्र छाजेड, राजेश सोलंकी, सुनील मोहनोत, कमल अग्रवाल, पी डी राठी, राकेश बंसल, अशोक तातेड, प्रेम थदानी व राज मोहम्मद है। 

जावा शनिवार को जोधपुर आएंगे 

जोधपुर, 
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष आर.डी. जावा 30 जून को जोधपुर आएंगे। जावा सड़क मार्ग से शाम 4 बजे जोधपुर सर्किट हाऊस पहुंचेगे। शाम 5 बजे सफाई कर्मचारी यूनियन द्वारा उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।

दिनेश तरवाड़ी  शनिवार को  जोधपुर आएंगे 

जोधपुर, 29 जून। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष दिनेश तरवाड़ी 30 जून को जोधपुर आएंगे। तरवाड़ी आज प्रातः 9 बजे सड़क मार्ग से जोधपुर पहुंचेगे तथा सर्किट हाउस में जन अभाव अभियोग सुनेगे। वे दोपहर 3 बजे जोधपुर से प्रस्थान करेंगे। 

गाईड परीक्षा 1 जुलाई को 
जोधपुर, 
पर्यटन विभाग द्वारा गाईड परीक्षा 01 जुलाई को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक होटल प्रबंधन संस्थान, भगत की कोठी, पाली रोड जोधपुर में प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस संबंध में गाईड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र सभी अभ्यर्थियों को कोरियर, स्पीड पोस्ट एवं रजिस्ट्री द्वारा भेजे जा चुके है। 
पर्यटक स्वागत केन्द्र के उप निदेशक ने बताया कि गाईड परीक्षा वास्ते पात्र कुल 489 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। जिन अभ्यर्थियों को किसी कारण से प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुए है, उन अभ्यर्थियों को परीक्षा के दिन प्रातः 8 बजे परीक्षा स्थल पर अपने साथ 2 फोटो एवं पहचान पत्र लाने पर उनको डुप्लीकेट प्रवेश पत्र देकर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। 

15 उत्कृष्ट एवं सकि्रय राजीव गांधी यूथ क्लबों को पांचपांच हजार रूपये की अनुदान राशि 
जोधपुर, 
राज्य सरकार द्वारा चयनित 15 उत्कृष्ट एवं सकि्रय राजीव गांधी यूथ क्लबों को पांचपांच हजार रूपये की अनुदान राशि दी गई। खेल अधिकारी हरिराम चौधरी ने बताया कि जोधपुर जिले के ग्रामीच अंचल के पन्द्रह राजीव गांधी यूथ क्लबों को प्रत्येक को पांचपांच हजार रूपये का अनुदान दिया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागचंद बधाल ने क्लबों के सचिवों को उक्त राशि के चैक प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि यूथ क्लब के सफल संचालन एवं युवा गतिविधियों के लिए यह राशि दी गई है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top