एचआईवी एड्स संक्रमित व्यक्तियों को सहयोग व प्रोत्साहन की आवश्यकता जिला कलक्टर 

भरतपुर,
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा है कि एचआईवी/एड्स संक्रमित व्यक्ति समाज की ही एक हिस्सा है और उन्हें सहानुभूति की नहीं अपितु समाज के सहयोग एवं प्रोत्साहन की आवश्यकता है। 
जिला कलक्टर श्री गोयल आज सूचना केन्द्र में भरतपुर नेटवर्क फॉर प्यूपिल लिविंग विद एचआईवी एडस सोसायटी द्वारा आयोजित पोजेटिव एवं नॉन पोजेटिव छात्रा छात्राओं को स्कूल सपोर्ट किट वितरित कर रहे थे। प्रतिवर्ष पीएफआई द्वारा 30 छात्रा छात्राओं को उनके लिये उपयोगी 20 विभिन्न आइटमों के किट वितरण हेतु उपलब्ध कराये जाते हैं। जिला कलक्टर ने सोसायटी द्वारा जिला मुख्यालय पर ऐसे 50 बच्चों के लिये केयर सेन्टर स्थापना की मांग पर कहा कि वे इसके लिये जिला एड्स कंट्रोल सोसायटी के माध्यम से बच्चों के केयर सेन्टर हेतु अपना प्रस्ताव दें जिस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा। उन्होंने केयर सेन्टर हेतु मेडीकल रिलीफ सोसायटी को भी आवेदन करने के निर्देश दिये ताकि अस्पताल में खाली क्वार्टर इसके लिये अस्थाई तौर पर आवंटित कराया जा सके। 
जिला कलक्टर ने एचआईवी एड्स संक्रमित ऐसे परिवार जिनके बीपीएल कार्ड नहीं बने हैं उनकी सूची भी दें ताकि उनके कार्ड भी बनवाये जा सकें। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित ऐसे परिवारों को हरसंभव सहयोग देने का विश्वास भी दिलाया। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री आलोक शर्मा ने कहा कि ऐसे परिवार जो अपने बच्चों के लालन पालन में असमर्थ हैं, उनकी सूची दें ताकि उन्हें समाज कल्याण के निराश्रित बालगृह में भर्ती कराया जा सके। इस अवसर पर नगरपरिषद आयुक्त श्री राजनारायण शर्मा भी उपस्थित थे। प्रारंभ में सोसायटी के अध्यक्ष श्री छत्रापाल ने सभी का स्वागत करते हुए सोसायटी की गतिविधियों की जानकारी दी और ऐसे बच्चों के लिये केयर सेन्टर स्थापना की आवश्यकता पर जोर दिया। 

वैर तहसील के अग्निपीड़ित 20 परिवारों को 83 हजार की सहायता स्वीकृत 

भरतपुर,  
जिले की वैर तहसील क्षेत्रा के विभिन्न गांवों में गत दिनों हुए अग्निकांडों से पीड़ित 20 परिवारों को आपदा प्रबंधन एवं सहायता मद से 83 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत कर शीघ्र भुगतान के आदेश दिये गये हैं। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल द्वारा जारी स्वीकृति आदेशानुसार वैर तहसील के अग्निपीड़ित ग्राम चकधरसोनी निवासी तेजीराम जाटव को 12 हजार एवं ग्राम हिसामड़ा निवासी सरुपी जाटव को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार अग्निपीड़ित नयागांवमाफी निवासी देवीराम जाटव, खोहरी निवासी नन्नू उर्फ अब्दुल्ला फकीर, आमौली निवासी रघवीर जाटव, मुहारी निवासी बन्टी नट, गीसाद निवासी हरीबाबू माली, खदराया निवासी विजयराम गुर्जर, हिसामड़ा निवासी रामौली व बदन जाटव और झालाटाला निवासी पूरणसिंह, रामभरोसी व पप्पू माली में प्रत्येक को 4 हजार रुपये तथा नगला चतरसाल निवासी बाबूलाल जोगी को 5 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार बेवर निवासी उम्मेदी जाटव, भूतौली निवासी मुकेश जोगी व कैलाश जोगी, अजरोंदा निवासी मनोहरी जाटव, झालाटाला निवासी रामसिंह माली, नरहरपुर निवासी चन्द्रभान गुर्जर में प्रत्येक को 2 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। 

विशेष योग्यजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल की नई योजना प्रारंभ 

भरतपुर, 
विशेष योग्यजनों को स्वरोजगार, रोजगार व शिक्षा सम्बंधी कार्यो में सहायतार्थ निशक्तजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराने की नई योजना के तहत आवेदक का राज्य का मूल निवासी होने के साथ ही उसके परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम होना आवश्यक है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि विशेष योग्यजन मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल हेतु आवेदक को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्रा जो छः माह से अधिक पुराना नहीं हो, सक्षम चिकित्सा प्रमाण पत्रा जिसमें विकलांगता 60 प्रतिशत या अधिक परिलक्षित हो एवं नेत्रा रोग चिकित्सक का चिकित्सा प्रमाण पत्रा संलग्न करना होगा। इसी प्रकार आवेदक को स्वरोजगार, अध्यापन, सीनियर हायर सैकण्डरी या उच्च शिक्षा हेतु सक्षम अधिकारी अथवा प्राचार्य का प्रमाण पत्रा और ड्राइविंग लाइसेंस की प्रमाणित प्रति के साथ ही शैक्षणिक योग्यता की सत्यापित प्रति एवं विकलांगता दर्शित करने वाले छः फोटो भी संलग्न करनी होंगी और आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होना आवश्यक होगा। 

तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती हिन्दी, अंग्रेजी व उर्दू विषय की निरस्त परीक्षाएं 23 जून को 

भरतपुर, 
तृतीय श्रेणी (प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय) अध्यापक सीधी भर्ती के तहत जिले में गत 2 जून को हिन्दी, अंग्रेजी एवं उर्दू विषय की निरस्त की गई परीक्षाएं 23 जून को आयोजित की जायेंगी जिसके लिये सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 
अतिरिक्त परीक्षा नियंत्राक जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी श्री बीएल वर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर यह परीक्षा 23 जून को निर्धारित 15 केन्द्रों पर प्रातः 9 से 11 बजे तक आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को पूर्व में जारी अपने ऑनलाइन प्रवेश पत्रा एवं परीक्षा केन्द्र पर उपलब्ध कराये जाने वाले वचन पत्रा कि वह गत 2 जून 2012 को किसी भी जिले की द्वितीय स्तर कक्षा 6 से 8 की परीक्षा में शामिल नहीं हुआ है, भरकर प्रस्तुत करने पर पुनः आयोजित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिनके ऑनलाइन डाउनलोड प्रवेश पत्रा खो गये हैं या नष्ट हो गये हैं, वे जिला परिषद भरतपुर के नियंत्राण कक्ष में अपना फोटायुक्त पहचान पत्रा, दो फोटो एवं अपने ऑनलाइन आवेदन पत्रा की प्रति प्रस्तुत करने पर अपना प्रवेश पत्रा प्राप्त कर सकेंगे। 

पशुधन विकास बोर्ड अध्यक्ष 23 व 24 जून को लेंगे अनेक कार्यक्रमों में भाग 

भरतपुर, 22 जून। पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री बृजेन्द्र सिंह सूपा 23 व 24 जून को आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। श्री सूपा 23 जून को किला भरतपुर में दोपहर 12.30 बजे आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात सायं 4 बजे ग्राम सालाबाद के कार्यक्रम में शामिल होंगे और 24 जून को डीग स्थित जय पैलेस मैरीज होम में सायं 5 बजे आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के उपरान्त भरतपुर होते हुए बयाना पहुंचेंगे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top