किराडू में आर्ट गैलेरी का निर्माण होगा 
बाड़मेर, 
12वीं भाताब्दी के ऐतिहासिक महत्व के किराडू में एक आर्ट गैलेरी का निर्माण किया जाएगा, जिसमें वहां से मिली ऐतिहासिक महत्व की मूर्तियों तथा अन्य सामग्री को प्रदिर्त किया जाएगा ताकि किराडू जाने वाले पर्यटक वहां की प्राचीन कला एवं संस्कृति से रूबरू हो सकें। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक में उक्त जानकारी दी गई। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने आर्ट गैलेरी के निर्माण के प्रस्ताव में सभी जरूरी प्रावधानों को शामिल करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले के पर्यटन स्थलों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि जैसलमेर आने वाले पर्यटक बाडमेर की तरफ आकिशर्त हो सकें। उन्होने किराडू में खाली जगह को विकसित करने तथा वहां पर हरियाली, दूब एवं गार्डन विकसित करने के निर्देश दिए। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने जिले के पर्यटन स्थलों का विकास कर इन्हे मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने को कहा। ताकि जिले में पर्यटन को बावा दिया जा सके। उन्होने बताया कि जिले में किराडू, महाबार के रेतीले टीबे तथा हस्तिशल्प का पर्यटन के रूप में विकास किया जा सकता है। उन्होने पर्यटन समिति में दो सदस्यों के मनोनयन के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने के निर्देश दिए। 
उन्होने बताया कि जिले में किराडू, महाबार के रेतीले टीबे तथा हस्तिशल्प का पर्यटन ल के रूप में विकास किया जा सकता है। इसके लिए संभावनाए तलाश करने के लिए पर्यटन विभाग को एक प्रोजेक्ट बनाने को कहा। जिला कलेक्टर ने बाड़मेर में तीनचार पर्यटन स्थलों का विकास करने की योजना बनाने को कहा ताकि पर्यटक यहां तीनचार दिन का पैकेज बनाकर ठहराव कर सके। इसके लिए उन्होंने महाबार, शिल्पग्राम तथा किराडू के अलावा एक दो अन्य टूरिज्म साइटें विकसित करने को कहा। साथ ही बाड़मेर जिले के पर्यटन स्थलों के व्यापक प्रचार प्रसार के भी निर्देश दिए। 

बाडमेर पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक 26 को 
बाडमेर, 
बाडमेर पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक 26 जून को दोपहर एक बजे प्रधान श्रीमती धाई देवी की अध्यक्षता में समिति के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी। विकास अधिकारी आईदानसिंह सोलंकी ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का पठन एवं अनुमोदन के अलावा बिजली, पानी, चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा तथा नरेगा योजना की प्रगति पर विचार विमशर किया जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top