विश्व तम्बाकू व घूम्रपान निषेध दिवस मनाया 

जैसलमेर, 
राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाईड्स जिला मुख्यालय जैसलमेर द्वारा ग्रीष्मावकाश े सदुपयोग स्वरुप चलाए जा रहे अभिरुचि एवं लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नम्बर 2 दुर्ग में गुरुवार को नगर विकास न्यास े अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर े मुख्य आतिथ्य में ’’ विश्व तम्बाकू व धूम्रपान निषेध दिवस ’’ मनाया गया। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उम्मेदसिंह तंवर ने सभी संभागियों को सदैव हर प्रकार की व्यसनों से हमेशा दूर रहने का संकल्प दिलाया। उन्होंने तम्बाकु होने वाले रोगों एवं दुष्प्रभावों े बारे में जानकारी देते हुए इस खतरनाक पदार्थ से बचने की सलाह दी। बालक-बालिकाओं द्वारा अनेकों स्लोगन पटि्टकाओं, मॉडल आदि े माध्यम से तम्बाकू व धूम्रपान का विरोध करते हुए प्रण लिया गया कि हमेशा इनसे दूर रहते हुए तम्बाकू मुक्त विश्व का नव निर्माण करेंगे। 
प्रारंभ में तम्बाकू दिवस े उपलक्ष में बलिकाओं द्वारा आगन्तुक अतिथिगणों े सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। शिविर प्रशिक्षक बाबूपुरी गोस्वामी ने शिविर परिचय करवाया। तंवर ने शिविर में पेटिंग े विविध आयाम, स्कैचिंग, सिलाई-बुनाई, कढ़ाई, मेहन्दी, सॉफ्ट टॉयज, पॉट मैकिंग, फलावर मैकिंग तथा संगीत आदि विषयों का अवलोकन करते हुए प्रशिक्षक ओम प्रकाश हर्ष, विनोद बिस्सा, चांद मोहम्मद, मांगीलाल सोनी, विद्याशर्मा ,ज्ञानचंद सोनी, गोपी व्यास, जेठमल दर्जी, भीमिंसह रावलोत एवं रोवर स्काउटों े कायोर की मुक्तकंठों से सराहना की । अंत में सी.ओ. स्काउट जशवंतसिंह ने सभी आगन्तुक अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top