ढिलाई एवं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होगी
जैसलमेर

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पंचायतीराज. विभाग को जैसलमेर खण्ड के लिए 150, खण्ड सम मुख्यालय जैसलमर के लिए 150, खण्ड सांकड़ा मुख्यालय पोकरण के लिए 150 लक्ष्य आवंटित किए गये है। इसी क्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग जैसलमेर को जैसलमेर खण्ड के लिए 500, खण्ड सम मुख्यालय जैसलमर के लिए 500, खण्ड सांकड़ा मुख्यालय पोकरण के लिए 500 के लक्ष्यों का आवंटन किया गया हैं।
आदेशानुसार आशा सहयोगिनी को जैसलमेर खण्ड के लिए 160, खण्ड सम मुख्यालय जैसलमर के लिए 160, खण्ड सांकड़ा मुख्यालय पोकरण के लिए 160 नसबंदी के लक्ष्यों का आवंटन किया गया हैं। इसी प्रकार सचिव जिला साक्षरता समिति जैसलमेर को भी जैसलमेर खण्ड के लिए 30, खण्ड सम मुख्यालय जैसलमर के लिए 30, खण्ड सांकड़ा मुख्यालय पोकरण के लिए 30 तथा जैसलमेर शहर के लिए 10 नसबंदी के लक्ष्यों का आवंटन किया गया है।
त्यागी ने बताया कि जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग जैसलमेर को जैसलमेर खण्ड े लिए 30, खण्ड सम मुख्यालय जैसलमर े लिए 30, खण्ड सांकड़ा मुख्यालय पोकरण े लिए 30 तथा जैसलमेर शगर े लिए 10 नसबंदी े लक्ष्यों का आवंटन किया गया हैं। इसी तरह जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड जैसलमेर को जैसलमेर खण्ड े लिए 25, खण्ड सम मुख्यालय जैसलमर े लिए 25, खण्ड सांकड़ा मुख्यालय पोकरण े लिए नसबंदी े लक्ष्यों का आवंटन किया। इसी क्रम में नगरीय विकास विभाग को खण्ड सांकड़ा मुख्यालय पोकरण े लिए 50 तथा जैसलमेर शहर े लिए 300 नसबंदी े लक्ष्यों का आवंटन किया गया हैं। जारी आदेशानुसार कृषि विभाग को जैसलमेर खण्ड े लिए 15, खण्ड सम मुख्यालय जैसलमर े लिए 15, खण्ड सांकड़ा मुख्यालय पोकरण े लिए 20 नसबंदी े लक्ष्यों का आवंटन किया इसी संदर्भ में आयुवेर्द विभाग को जैसलमेर खण्ड े लिए 40, खण्ड सम मुख्यालय जैसलमर े लिए 40, खण्ड सांकड़ा मुख्यालय पोकरण े लिए 40 तथा जैसलमेर नगर े लिए 30 नसबंदी े लक्ष्यों का आवंटन करने े साथ ही जिला रसद अधिकारी जैसलमेर को भी जैसलमेर खण्ड े लिए 50, खण्ड सम मुख्यालय जैसलमर े लिए 50, खण्ड सांकड़ा मुख्यालय पोकरण े लिए 50 तथा जैसलमेर नगर े लिए 25 नसबंदी े लक्ष्य आवंटित किए गए हैं। जिला कलक्टर ने इन विभागों े अधिकारीगण को निेदेर्शित किया हैं कि वे राष्ट्रीय कार्यक्रम े सफल आयोजन े संबंध में इसे सवोर्च्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए अभी से ही परिवार कल्याण सेवाओं को सुव्यविस्थत ढंग से कार्यवाही सुनिश्वित करने े लिए अपने-अपने क्षेत्र में लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु उन्हें सौंपे गए दायित्वों का पूर्ण जिम्मेदारी े साथ निर्वहन करें ! उन्होंने बताया कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण साप्ताहिक रुप से आवंटित लक्ष्यों की अपने स्तर पर समीक्षा कर निर्धारित समयावधि में लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करेगें। जिला कलक्टर त्यागी ने उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ( परिवार कल्याण ) जैसलमेर को निदेर्श दिए हैं कि वे विशेष शिविरों का आयोजन निर्धारित कर कार्यक्रम की प्रति सभी संबंधित को शीघ्र प्रेषित करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने आवंटित अधिकारियों को निदेर्शित किया है कि वे परिवार कल्याण कार्यक्रम की कियान्वित े लिए अपने अधीनस्थ कार्मिकों को भी पाबंद कर लक्ष्यों की उपलिब्ध सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम े प्रति कोताही एवं शिथिलता बरतने वाले अधिकारी/कार्मिक े विरुद्घ आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें