बाड़मेर विधायक ने अस्पताल का निरीक्षण किया, सुनी जनसमस्याएं 
बाड़मेर 
बाड़मेर विधायक ने गुरुवार को राजकीय चिकित्सालय व ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर जन समस्याएं सुनी। विधायक कार्यालय में शहर के साथ साथ आस पास के गांवों के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने नियमित जलापूर्ति, चिकित्सा संबंधी समस्याओं को ग्रामीणों ने विधायक के सामने रखा। जिस पर विधायक ने संबंधित अधिकारी को फोन पर समाधान करने को कहा। जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई के बाद विधायक तिरसिगड़ी व बोला में लोगों की समस्याएं सुनी। इसके बाद विधायक राजकीय अस्पताल पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंनें दवा वितरण को लेकर आ रही समस्या को लेकर कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान से बातचीत की ओर इस को लेकर पुख्ता कदम उठाने की बात कही। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top