बाड़मेर सूने मकान से गहने चोरी
बाड़मेर
बाड़मेर कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार की रोज सूने घर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस के अनुसार महावीर नगर (बाड़मेर) निवासी सुनीता पत्नी ललित ने थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि वे बुधवार को रिश्तेदार की मौत पर बापू कॉलोनी परिवार सहित गई थी। रात को घर सूना देख चोर ताला तोड़ आभूषण ले उड़े। घर लौटने पर घर का ताला टूटा पड़ा। सुनीता ने रिपोर्ट में बताया कि चोर 10 तोला सोना व 40 तोला चांदी ले गए। गोरतलब है की सहर में बढ़ रही मोटर साईंकल चोरी घट्नाओ के बाद पक्रेड गए चोर से पुलिस को राहत मिली थी अब घरो में चोरी ने पुलिस को इन चोरो के खिलाफ कारवाही को जल्दी ही अमल में लानी होगी जिसेस आम जन को राहत मिल सके

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें