शोभायात्रा के साथ बालार्क मंदिर में भागवत कथा शुरू
बाड़मेर

सांचीहर जोशी समाज की ओर से भागवत कथा के उपलक्ष्य में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। इसके साथ ही बालार्क भवन में कथा शुरू हो गई। कथा 23 मई तक चलेगी। आयोजन समिति के प्रवक्ता ओम जोशी ने बताया कि गुजरात के कथा वाचक पंडित विपिन भाई व्यास की ओर से श्रीमद्भागवत पोथी की पूजा अर्चना की गई। यजमान एडवोकेट धनराज जोशी की ओर से संकल्प के साथ बालार्क मुखिया सुरेश जोशी के सान्निध्य में पोथी पूजन कर जयघोष के साथ शोभायात्रा का आगाज किया गया। शोभायात्रा गांधी चौक से गंगागिरी मठ होते हुए भादो का वास, वैणासर मार्ग, बालार्क वाड़ी पहुंची। जहां पर पुष्पवर्षा से भावभीना स्वागत किया। जोशी ने बताया कि दोपहर तीन बजे कथा वाचन शुरु हुआ। कथा के प्रथम दिन महाराज ने कहा कि राजा परीक्षित के यहां भागवत का वाचन जैसे ही शुकदेवजी ने शुरू किया तो वैकुंठ धाम से सभी देवी देवता कथा सुनने के लिए अमृत कलश लेकर आए और राजा को देवताओं ने धन्यवाद दिए। इसके अलावा महाराज ने मद भागवत के कई प्रसंग सुनाए। इससे पूर्व आयोजन समिति के अंबालाल जोशी, बंशीलाल जोशी, बालकिशन जोशी, चंपालाल जोशी, हरीशंकर जोशी, राकेश मेहता, भीखाराम मेहता, पनालाल जोशी, दाऊलाल ठाकुर, वैद्य श्री वल्लभ शास्त्री, पीतांबर सुखानी और मनोहरलाल सोनी ने कथावाचक विपिन भाईका माल्यार्पण कर स्वागत किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें