अब पार्टी निकालेगी यात्रा 
home newsनई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने फिलहाल गुलाबचन्द कटारिया की जनजागृति यात्रा टाल दी। अब कटारिया नहीं बल्कि पार्टी के बैनर तले यात्रा निकलेगी। आलाकमान ने पांच मई को जयपुर में कोर ग्रुप की बैठक कर यात्रा के स्वरूप और तौर-तरीके में भी बदलाव करने के निर्देश दिए। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी की अध्यक्षता में उनके निवास पर हुई बैठक में प्रदेश प्रभारी कप्तानसिंह सोलंकी, नेता प्रतिपक्ष वसंुधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी की मौजूदगी में कटारिया की इस दलील को खारिज कर दिया गया कि वे इस तरह की यात्रा पहले भी निकालते आए हैं।आलाकमान का कहना था कि पार्टी को अनुशासित रखने के लिए यह जरूरी है कि किसी भी तरह के आयोजन से पूर्व पार्टी नेतृत्व से अनुमति ली जाए। ऎसा नहीं होने की सूरत में यात्रा, रैली या इस तरह से अन्य आयोजनों में पार्टी को बजाय फायदे के नुकसान ज्यादा होता है। पार्टी नेताओं में आपसी मनमुटाव न हो इसके लिए जरूरी है कि प्रदेश संगठन विचार करे और सभी नेताओं को विश्वास में लेकर उचित निर्णय करें।
...बस थोड़ी रियायत
कटारिया के कद को देखते हुए इतनी रियायत जरूर दी गई कि उनकी इस यात्रा को रद्द नहीं किया। लेकिन खाका खींचने की जिम्मेदारी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी और विपक्ष की नेता वसंुधरा राजे को सौंपी है। पांच मई को होने वाली कोर ग्रुप की बैठक में ही यात्रा में कौन सा नेता जाएगा, क्या मार्ग होगा? कहां-कहां सभा होगी तय किया जाएगा। सब ठीक रहा तो यात्रा की तिथि घोषित की जाएगी, अन्यथा उसे रद्द भी किया जा सकता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top