क्रिकेट हुआ शर्मसार
बेंगलूरू।
sportरॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू और मुंबई इंडियंस के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया मुकाबला भले ही बेहद रोमांचक रहा लेकिन उसका अंत बेहद निराशाजनक तरीके से हुआ। दरअसल, मैच के बाद दोनों टीमों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई । भद्र जनों का खेल कहा जाने वाला क्रिकेट उस वक्त शर्मसार हुआ जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ गए।दरअसल, मैच खत्म होते ही अति उत्साहित अंबाती रायडु सामने खड़े हर्षल पटेल की ओर बढ़े और हवा में मुक्का मारते हुए कुछ कहा। रायडु ने कई बार उसे दोहराया और पटेल से मुखातिब होकर कुछ कहते रहे। पटेल जो कुछ देर तक शांत रहे अपना धैर्य खो बैठे और आगे बढ़े। काफी गुस्से में नजर आ रहे रायडु भी पटेल की ओर आगे बढ़े और लगा कि दोनों खिलाडियों के बीच भिड़ंत हो जाएगी। इस बीच अंपायर बिली डॉक्ट्रोव ने पटेल और कीरोन पोलार्ड ने रायडु को पकड़ लिया। दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ने के लिए कसमसा रहे थे। इस बीच चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली भी काफी आक्रामक हो उठे और वे मुंबई इंडियंस के खेमे में जाकर खिलाडियों को कुछ बोलते नजर आए। कोहली को मुंबई इंडियंस के कप्तान हरभजन सिंह पकड़ कर दूर ले गए। 
मैच के बाद दोनों टीमों के बीच हाथ मिलाने की रस्म अदायगी पूरी की जा रही थी लेकिन दोनों खिलाड़ी ने हाथ नहीं मिलाए। इस दौरान रोहित शर्मा भी काफी गुस्से में कुछ कहते नजर आए। रायडु को टीम के साथी खासकर शॉन पोलक काफी देर तक समझाते रहे। अंत में सचिन तेंदुलकर भी आए और उन्होंने रायडु को काफी देर तक समझाया।
वहीं इस मुद्दे पर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि यह शर्मनाक घटना थी। क्रिकेट मैदान में ऎसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह गलती रायडु की थी और वो जाकर अंपायरों और मुंबई के खिलाडियों को इस बारे में बता रहे थे। उधर कीरोन पोलार्ड ने कहा कि यह व्यवहार ठीक नहीं था। जब घटना घटी उस वक्त वो दूसरी छोर पर थे इसलिए सुन नहीं पाए कि क्या हुआ। दोनों खिलाडियों ने माना कि कांटे की टक्कर में कभी-कभी खिलाड़ी आपा खो बैठते हैं जिससे इस तरह की घटना घट जाती है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top