भगत सिंह पर भारी भंवरी की कहानी! 
जयपुर। 
सेक्स,क्राइम और पॉलिटिक्स हमेशा बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा सब्जेक्ट रहे हैं। जब भी कोई बड़ा सेक्स स्कैण्डल सुर्खियों में आता है बॉलीवुड तुरंत उस पर फिल्म रच देता है। फिल्म इंडस्ट्री अब राजस्थान के भंवरी काण्ड को कैश करने में लगी है। जानकारी है कि भंवरी काण्ड पर एक साथ तीन फिल्में बन रही है। अभी तक भगत सिंह पर ही तीन फिल्में बनी है। हालांकि ये फिल्में अलग अलग वक्त पर बनी थी। 
पहली रिलीज भी नहीं हुई कि हो गई दूसरी की घोषणा
राजस्थान के लेखक और निर्देशक लखविंदर सिंह ने सबसे पहले फिल्म "भंवरी" का निर्माण शुरू किया। लखविंदर की फिल्म अभी प्रदर्शित भी नहीं हो पाई कि पिछले दिनों मुंबई के आशिमा प्रोड्क्शन हाउस की ओर से भंवरी की कहानी पर एक और फिल्म "भंवरी का जाल" के निर्माण की घोषणा हो गई हुई।
फिल्म में राजस्थान के कलाकारों के साथ मुंबई के कई कलाकार अभिनय करेंगे। 18 मई से मुंबई में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। इसके अलावा मां तुझे सलाम जैसी फिल्म बना चुके जोधपुर के निर्माता महेंद्र धारीवाल भी इन दिनों भंवरी की कहानी पर अपनी स्टारकास्ट फाइनल करने में जुटे हैं। लखविंदर सिंह की फिल्म "भंवरी" का प्रोमो पिछले दिनों यू टयूब पर डाला गया, जिसे दर्शकों के आठ हजार हिट मिले हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top