जालोर  बारिश से गुड्स यार्ड पर फिर भीगा गेहूं 

जालोर
 रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर लाखों रुपए का गेहूं बरसात में भीग गया। यह पहला मौका नहीं है जब इस स्टेशन पर हजारों बोरियों में भरा गेहूं बरसात में भीगा हो। इससे पहले भी कई बार खुले में रखने के कारण गेहूं भीग कर खराब हो चुका है। रविवार रात को जब बरसात आई उस समय भी रेलवे स्टेशन के गुड्स यार्ड पर गेहूं की हजारों बोरियां रखी थी और करीब आधा पौन घंटे तक हुई बरसात में भीगती रही। बरसात के कारण इन बोरियों के बीच कई जगहों पर पानी भी भर गया। जानकारी के अनुसार रेलवे गुड्स यार्ड पर रविवार रात को कुल 61 हजार गेहूं के कट्टे खुले में ही पड़े थे, जिसमें से काफी कट्टे बारिश के दौरान भीग भी गए। हालांकि बारिश अधिक देर तक नहीं हुई, लेकिन एक बार फिर अनाज की सुरक्षा के एफसीआई के दावे फिर खोखले साबित हो गए। खास बात यह है कि बारिश से खराबे के बावजूद एफसीआई के अधिकारी इस मामले में गंभीर नहीं हैं। ऐसे में आम लोगों के गेहूं में खराबे का दौर बदस्तूर जारी है। संभावित नुकसान के बावजूद विभाग न तो इस मामले में ठेकेदार को पाबंद कर रहा है। न ही रात के समय गेहूं की बोरियों को ढकने के लिए कवर करवा रहा है। जानकारी के अनुसार इस माह में 9 और 10 तारीख को गेहूं से भरी दो रैक आई हैं। यही नहीं आगामी दिनों में 4 से 5 रैक और आने की संभावना भी अधिकारी जता रहे हैं।इधर, मौसम में आए अचानक बदलाव में यदि बारिश के दौरान गेहूं की सुरक्षा के लिए पुख्ता व्यवस्था नहीं की गई तो गेहूं में आगे भी खराबा जारी ही रहेगा। गौरतलब है कि पिछले वर्ष बारिश के दौरान बड़ी मात्रा में गेहूं भीग गया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top