बाड़मेर की ताजा खबर....
जब्त प्लास्टिक कैरी बैग संबंधी सूचना भेजने के निर्देश
बाडमेर, 29 मई
बैठक बुधवार को
बाडमेर,
2 जून को आयोजित होने वाली तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा के संबंध में धोरीमना पंचायत समिति क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त पर्यवेक्षकों एवं केन्द्राधीक्षकों की बैठक बुधवार 30 मई को प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति धोरीमना के सभागार में आयोजित की जाएगी। उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी मु0 बाडमेर जितेन्द्रसिंह नरूका ने धोरीमना पंचायत समिति क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त पर्यवेक्षकों एवं केन्द्राधीक्षकों को निर्धारित समय एवं स्थान पर बैठक में आवयक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
नियन्त्रण कक्ष स्थापित
बाडमेर
तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा के सफल संचालन के लिए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय बाडमेर में नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियन्त्रण कक्ष के दूरभाश नम्बर 02982220009 है। उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी ने बताया कि बाडमेर उपखण्ड क्षेत्र से संबंधित परीक्षा संबंधी समस्याओं के समाधान तथा अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए नियन्त्रण कक्ष के दूरभाश नम्बर 02982220009 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
ग्राम सेवकों की बैठक 31 को
बाडमेर,
ग्राम सेवकों की पाक्षिक बैठक 31 मई को प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति बाडमेर के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। विकास अधिकारी आईदानसिंह सोलंकी ने बताया कि 2 जून को तृतीय श्रेणी अध्यापकों की भर्ती परीक्षा होने के कारण ग्राम सेवकों की पाक्षिक बैठक 31 मई को रखी गई है। उन्होने ग्राम सेवकों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें