शादी कर बनाया अश्लील एमएमएस, घर लौटकर सुनाई दुखभरी दास्तान
भोपाल.

युवक के शादीशुदा होने का पता चलने पर युवती घर लौट आई और परिजन के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस लाइन, नेहरू नगर निवासी 22 वर्षीय युवती के पिता डीआरपी लाइन में एएसआई हैं। पुलिस के मुताबिक युवती का आरोप है कि रेतघाट, तलैया में रहने वाला साहिल खान (27) उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर बीते 23 अप्रैल को भगा ले गया।
इसके बाद दोनों ने शादी रचा ली, लेकिन कुछ दिनों बाद ही युवती को पता चला कि साहिल की पहले से दो पत्नियां हैं। उसने युवती से कोरे कागजों पर दस्तखत भी करवाए और उसका अश्लील एमएमएस भी बनाया। आरोपी की सच्चाई सामने आने के बाद युवती अपने घर लौट आई और पूरी दास्तान अपने परिजनों को बताई। फिर अपने पिता के साथ कमला नगर थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें