सत्यमेव जयते' पर भड़के डॉक्टर, आमिर से माफी की मांग


नई दिल्ली.
रिएलिटी टीवी शो 'सत्यमेव जयते' के जरिए भले ही आमिर खान दर्शकों के साथ खास रिश्ता बनाने में कामयाब हो गए हैं, लेकिन उन्होंने इस दौरान कई लोगों को नाराज भी किया है। आमिर खान के अब तक प्रसारित 4 शो में दो एपिसोड में डॉक्टरों की आलोचना की गई है। शायद इसी बात से नाराज 21 मेडिकल संस्थानों के एक संगठन ने बुधवार को आमिर खान से डॉक्टरों पर आरोप लगाने के लिए माफी मांगने को कहा है। 
मेडस्केप इंडिया नाम के संगठन का कहना है कि डॉक्टरों पर गैरकानूनी और अनैतिक काम करने का आरोप लगाना बेहद दुखद है और बॉलीवुड स्टार को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। मेडस्केप के सह संस्थापक और सलाहकार हिमांशु मेहता के मुताबिक, 'यह बहुत ही दुखद है कि डॉक्टरों की इस तरह से एकतरफा आलोचना की गई।' 
आमिर खान ने सत्यमेव जयते के पहले एपिसोड में जहां कन्या भ्रूण हत्या के लिए समाज को दोषी ठहराया था वहीं, इस अनैतिक काम के लिए डॉक्टरों को भी कठघरे में खड़ा किया था। जबकि चौथे एपिसोड में आमिर ने स्वास्थ्य सेवाओं में गड़बड़ी के मुद्दे को सामने लाते हुए डॉक्टरों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था। गौरतलब है कि चौथे एपिसोड में इंडियन मेडिकल काउंसिल के प्रमुख डॉक्टर तलवार ने भी यह माना था कि देश में कई डॉक्टर भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल हैं। 
मेडस्केप की अध्यक्ष और डॉक्टर सुनीता दूबे ने आमिर पर तंज कसते हुए कहा, 'वे मेरे फेवरेट अभिनेता हैं और उन्हें सिर्फ फिल्में बनाने तक सीमित रहना चाहिए। मुझे इस बात पर अचरज है कि अब तक किसी भी मेडिकल संगठन ने आमिर की आलोचना नहीं की है। हमें ऐसे झूठ के खिलाफ एक साथ खड़े होना चाहिए। हम आमिर को एक कड़ी चिट्ठी लिखेंगे और माफी की मांग करेंगे।' 
वहीं, मेडस्केप से जुड़ी महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष किशोर ताओरी ने कहा, 'जब डॉक्टरों पर हमले होते हैं तब आमिर खान कहां होते हैं? जब हम मरीजों का मुफ्त इलाज करते हैं तब वे कहां होते हैं?'

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top