आईआईटी के टॉप 100 में राजस्थान के बीस 
जयपुर। 
iit resultआईआईटी के जारी परिणाम में पहले सौ में राजस्थान के बीस से ज्यादा छात्र हैं। कोटा के छात्र निशित अग्रवाल ने राजस्थान में टॉप किया है, ऑल इंडिया रैंक में उसका छठा स्थान है। कोटा के ही अभिनव गुप्ता की 17वीं, कोटा के ही सूरज कुमार की 24वीं रैंक आई है।कोटा में पढ़ने वाले पुलकित की 58वीं रैंक है। जयपुर में पढ़ने वाले श्रेय गोयल की 24वीं, जयपुर के दीपेन मोटवानी की 30वीं, निमित सिंह की 51वीं, प्रतीक गोयल की 53वीं और रॉयल जैन की 75वीं रैंक आई है। कोटा के करण बंसल की 192वी रैंक आई है। जयपुर के अक्षत अग्रवाल की 993वीं रैंक है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top