राज्यसभा में उछला  राज्यपाल कमला का  'भूमि हथियाने' का मुद्दा 
नई दिल्ली।
kamla beniwalराज्यसभा में गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल पर भूमि हथियाने से सम्बंधित एक मामले में संलिप्तता के आरोप को लेकर शुक्रवार को जबरदस्त हंगामा हुआ, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई। विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों के हंगामे के कारण सभापति हामिद अंसारी ने प्रश्नकाल स्थगित कर दिया।राज्यसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, भाजपा सांसद मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रश्नकाल स्थगित कर इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की। सभापति हामिद अंसारी ने जब इसकी अनुमति नहीं दी तो वे अपनी सीटों पर खड़े हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इस मुद्दे को टालना चाहती है। हंगामे के बीच सभापति ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।भाजपा का आरोप है कि भूमि घोटाला 1,000 करोड़ रूपए का है। उसका कहना है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार जयपुर में विकसित यह भूमि कांग्रेस के कुछ नेताओं को उपहार स्वरूप दे रही है और इसमें बेनीवाल भी शामिल हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top