स्वास्थ्य विभाग में प्रत्येक सप्ताह होगी समीक्षा बैठक 
लापरवाही पर कार्रवाई होगी: सीएमएचओ
बाडमेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में नए वित्तिय वर्ष से कई फेरबदल देखने को मिलेंगे और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन की योजनाएं फलीभूत हुईं तो निश्चित ही विभागीय कार्यों को गति मिलेगी। बहरहाल उन्होंने नए वर्ष में प्रत्येक सप्ताह सोमवार या मंगलवार को नियमित बैठक करने का निर्णय लिया है। इसी भावी योजना को कि्रयान्वित करते हुए मंगलवार को आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि इस वर्ष में किसी भी अधिकारीकर्मचारी द्वारा विभागीय कार्यों में की गई लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अब केवल नोटिस देकर औपचारिकता नहीं की जाएगी, बल्कि आवश्यक कार्रवाई भी होगी। जिला स्वास्थ्य भवन में आयोजित इस बैठक में अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. बीएस गहलोत, आरसीएचओ डॉ. एमएल मौर्य एवं बीसीएमओ डॉ. महेश गौतम सहित अन्य अधिकारीकर्मचारीगण मौजूद थे। 
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने बताया कि बैठक में गत वर्ष के लक्ष्यों एवं उपलब्धियां की समीक्षा एवं आगामी वर्ष के कार्यों को लेकर चर्चा की गई। राष्ट्रीय कार्यक्रम टीकाकरण को लेकर सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने कहा कि आरसीएचओ उक्त महत्वपूर्ण कार्य की स्वयं मोनिटरिंग कर विस्तृत रिपोर्ट प्रत्येक सप्ताह तैयार करेंगे। वहीं पल्स पोलियो को लेकर भी विशोष गतिविधियां आयोजित करने के लिए उन्होंने निर्देश दिए। सात अप्रेल को विश्व स्वास्थ्य दिवस आयोजित होने वाली आईईसी कार्यक्रमों की भी रूपरेखा तैयार की गईर्। इसके साथ ही डीएफआई भूराराम गोदारा को निर्देशित किया गया कि वे दूध सैंपलिंग नियमित रूप से करें और गर्मी के मौसम को देखते हुए आईसक्रीम के भी सैंपल लेवें। सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने स्वाइन फ्लू को लेकर सतर्कता बरतने और मलेरिया को लेकर अभी से ही आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां से भी गत वर्ष की यूसी उपलब्ध नहीं हुई हैं, उन्हें अतिशीघ्र नोटिस देकर आगामी कार्रवाई करें। इसके अलावा 11 अप्रेल को आयोजित होने वाले सुरक्षित मातृत्व दिवस पर भी चर्चा की जाएग। वहीं आशाओं के बकाया वेतन और कार्यों, आयुष की मासिक रिपोर्ट, पीसीपीएनडीटी के तहत की जाने वाली कार्रवाईयों एवं परिवार कल्याण पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में डीपीएम कमलेश बंसल, आशा समन्वयक राकेश भाटी, डॉ. मुकेश गर्ग, नरपत सौलंकी, उम्मेद जाखड़, मूलाराम, दौलाराम सहित अन्य अधिकारीकर्मचारी मौजूद थे। 

ओपीडी का समय बदला 
बाडमेर। जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल सहित जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों का ओपीडी समय अपे्रल माह की शुरूआत के साथ बदल गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन ने बताया कि ओपीडी मरीजों के लिए 01 अप्रेल से सुबह का समय प्रातः आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। इसी तरह शाम का समय पांच बजे से सात बजे तक रहेगा। सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने बताया कि रविवार एवं अन्य राजपत्रित अवकाश के दिन सुबह नौ बजे से अपरान्ह 11 बजे तक ही चिकित्सा संस्थान खुलेंगें। इसके अलावा इमरजेंसी और इन्डोर सेवाएं नियमित रूप से जारी रहेंगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top