ट्रेन रोककर किया प्रदर्शन
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के नेतृत्व में मांगों को लेकर मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने बालोतरा रेलवे स्टेशन पर बाड़मेर से जोधपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया। भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष हमीरसिंह भायल व सिवाना विधायक कानसिंह कोटड़ी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर रेल की पटरी पर बैठकर प्रदर्शन किया। दोपहर 3.45 बजे बाड़मेर से जोधपुर की ओर जाने वाली साधारण सवारी गाड़ी जैसे ही बालोतरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची, भाजपा कार्यकर्ता ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए। करीब पांच मिनट तक प्रदर्शन करने के बाद पुलिस की समझाइश से उन्हें हटाया गया। इसके बाद 3.51 बजे ट्रेन को रवाना किया गया। भाजपा किसान मोर्चा के ज्ञापन में बताया कि गेहूं के समर्थन मूल्य में 500 रुपए की बढ़ोतरी करने, स्वामीनाथन रिपोर्ट शीघ्र लागू करवाने, पाला शीतलहर का आपदा में घोषित करने, किसानों के लिए बजट बनाने की मांग को लेकर रेल रोकी गई। इस अवसर पर मूलसिंह भायल, गोविंद मेघवाल, शहर अध्यक्ष रमेश गुप्ता, ग्रामीण अध्यक्ष भवानीसिंह टापरा, महामंत्री शांतिलाल सुथार, मोर्चा महामंत्री रणजीत कड़वासरा जिला प्रवक्ता पदमसिंह कंवरली, प्रदेश कार्यकारिणी युवा मोर्चा अरुण सालेचा उपस्थित थे। किसान मोर्चा शहर अध्यक्ष भोमाराम पंवार, ग्रामीण अध्यक्ष कल्याणसिंह गोपड़ी, युवा अध्यक्ष लक्ष्मण गहलोत, वीरसिंह सैला, गेबरसिंह राजपुरोहित, समदड़ी सरपंच बाबूलाल परिहार, सुरताराम देवासी, प्रकाश माली, पुष्पराज चौपड़ा, आशादेवी अग्रवाल, राजेन्द्रसिंह कंवरली, ईश्वरसिंह चौहान, सोहनसिंह भायल, संजय खींची, रमेश भंसाली सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें