भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु 

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव को लेकर मंगलवार रात गोलेच्छा डूंगरवाल ग्राउंड में आयोजित भजन संध्या में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। धूल भर आंधी के बावजूद श्रद्धालु भजन सुनने के लिए डटे रहे। स्व.ताराचंद हेमराज धारीवाल की पुण्य स्मृति में छगनी देवी पत्नी ताराचंद धारीवाल के सहयोग से एवं कुशल भक्ति मंडल के सहयोग से भजन संध्या का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बाली के राज विनीत ग्रुप एंड पार्टी के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की सरिता बहाई जिसे सुन धर्म प्रेमी संगीत सरिता में डूब गए। 'भक्ति की है रात दादा आज थानै आनो है' से कार्यक्रम का आगाज हुआ। विनीत ने अपने भजन के माध्यम से अहिंसा के अवतार भगवान महावीर पर भजन गीत गाते हुए कहा कि देश को वर्तमान में वद्र्धमान की जरूरत है। उन्होंने 'त्रिशला माता तेरा लाल कहां, अहिंसा का अवतार कहां' भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को झूमने के लिए विवश कर दिया। सीमा दफ्तरी ने 'आसरा एक तेरा, एक तेरा सहारा' व 'दुनिया से सहारा क्या लेना, तेरा एक सहारा काफी है' सुना समा बांध दिया। श्री जैन कल्याणक समिति के प्रवक्ता बाबूलाल संकलेचा ने बताया कि भजन संध्या कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मेवाराम जैन, नाकौड़ा ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट अमृत जैन मौजूद थे। जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष रिखबदास मालू का जैन समाज के अध्यक्ष नैनमल जैन, कोषाध्यक्ष शंकरलाल बोथरा, चंपालाल छाजेड़, लूणकरण बोथरा, हस्तीमल बोहरा, सजन राज मेहता, पारसमल छाजेड़, भंवरलाल पडाइयां ने मुख्य अतिथियों को श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री संघ के महामंत्री किशनलाल वडेरा ने किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top