पहले किए गए वादे पूरे करे प्रशासन
बाड़मेर त्न जालीपा लिग्नाइट परियोजना प्रभावित किसानों व प्रशासन की बातचीत किसी खास नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। किसानों ने प्रशासन से पहले हुई वार्ता में किए गए वादों को पूरा करने को कहा। वहीं कब्जा के लिए समय देने की भी बात रखी। एडीएम अरुण पुरोहित, भूमि अवाप्ति अधिकारी अनिल जैन, एसडीएम सीएल देवासी किसानों की ओर से किसान विकास कल्याण समिति के अध्यक्ष जालूराम बेनीवाल, संयोजक असरफ अली, उपाध्यक्ष चिमनाराम बेनीवाल, सचिव लतीफ खान, जयराम प्रजापत के बीच बातचीत हुई। इसमें भूमि अवाप्ति अधिकारी ने भूमि के कब्जे के बारे में कहा जिस पर किसानों ने एक राय कहा कि चारों ओर सीमा ज्ञान पूर्व में समझौता वार्ता में किए गए वादों को पूरा करें। साथ ही हमें कब्जा के लिए समय दें। किसानों की ओर से समिति के अध्यक्ष जालूराम बेनीवाल ने कहा कि किसानों से समझौता वार्ता में जो वादे किए उन्हें लागू करें। उन्होंने कहा कि वे किसी झांसे में नहीं आएंगे।
बाड़मेर त्न जालीपा लिग्नाइट परियोजना प्रभावित किसानों व प्रशासन की बातचीत किसी खास नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। किसानों ने प्रशासन से पहले हुई वार्ता में किए गए वादों को पूरा करने को कहा। वहीं कब्जा के लिए समय देने की भी बात रखी। एडीएम अरुण पुरोहित, भूमि अवाप्ति अधिकारी अनिल जैन, एसडीएम सीएल देवासी किसानों की ओर से किसान विकास कल्याण समिति के अध्यक्ष जालूराम बेनीवाल, संयोजक असरफ अली, उपाध्यक्ष चिमनाराम बेनीवाल, सचिव लतीफ खान, जयराम प्रजापत के बीच बातचीत हुई। इसमें भूमि अवाप्ति अधिकारी ने भूमि के कब्जे के बारे में कहा जिस पर किसानों ने एक राय कहा कि चारों ओर सीमा ज्ञान पूर्व में समझौता वार्ता में किए गए वादों को पूरा करें। साथ ही हमें कब्जा के लिए समय दें। किसानों की ओर से समिति के अध्यक्ष जालूराम बेनीवाल ने कहा कि किसानों से समझौता वार्ता में जो वादे किए उन्हें लागू करें। उन्होंने कहा कि वे किसी झांसे में नहीं आएंगे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें