राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन उपयोगी साबित होंगे : चौधरी
नवनिर्मित राजीव गांधी सेवा केंद्र आमजन के लिए उपयोगी साबित होंगे, इन केंद्रों को जल्द ही ऑन लाइन किया जाएगा। यह बात सावा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित राजीव गांधी सेवा केंद्र के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने कही। उन्होंने कहा राज्य सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में बीपीएल आवास, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा, जननी सुरक्षा योजना सहित कई योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाएं। चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने बजट में भी ऐतिहासिक निर्णय लिए। शिक्षकों की करीब 41 हजार भर्ती चालू कर दी और 20 हजार नई भर्ती और की जाएगी। उन्होंने कहा जिले में पेयजल के लिए करीब 1228 करोड़ रुपए बजट में दिए। साथ ही नर्मदा नहर से 177 गांवों को और जोड़ा है। जिला प्रमुख मदन कौर ने कहा कि सरकार ने आमजन को एक छत के नीचे कई सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मंशा से सेवा केंद्रों का निर्माण करवाने के साथ ही मुख्यमंत्री ने बजट में भी सेवा केंद्रों के सुदृढ़ीकरण करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बाड़मेर जिला शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है। विशिष्ट अतिथि विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि आमजन को अपने काम के लिए उपखंड या तहसील मुख्यालय पर भटकना नहीं पड़ेगा। उप जिला प्रमुख गफूर अहमद ने कहा कि गांव स्तर पर निर्मित सेवा केंद्र पर आमजन के हितों के काम होंगे। कलेक्टर डॉ.वीणा प्रधान ने कहा कि इस केंद्र पर आमजन को जमाबंदी, प्रमाण पत्र, बिजली-पानी के बिल जमा करवाने सहित कई सुविधाएं मिलेगी। आमजन को समग्र विकास के लिए शिक्षा की ओर ध्यान देने पर जोर देते हुए कहा कि परिवार नियोजन को और अधिक सुदृढ़ करना होगा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें