दानदाता ने अस्पताल में 10 पंखे भेंट किये
बाड़मेर। गर्मी से आहत मरीजों व उनके परिजनों को राहत पहुँचाने के उद्धेश्य से राजकीय चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों के लिये समाजसेवी मानमल वडेरा व महेश सुराणा ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. आर के माहेश्वरी को 10 पंखे भेंट किये। इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. आर के माहेश्वरी ने कहा कि अस्पताल में रोगियों के लिये दिया गया दान सबसे बड़ा अनुकरणीय कार्य है। दानदाता द्वारा भेंट किये गये पंखों से चिकित्सालय के कुछ वार्डों में खराब पड़े पंखों से मरीजों व उनके परिजनों को होने वाली भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। इस अवसर पर राजकीय चिकित्सालय से हाल ही सेवानिवृत हुये वरिष्ठ डा. एस आर भण्डारी, डा. दिनेश परमार, नर्सिंग सेंटर के प्रिंसिपल मीर मोहम्मद मुल्तानी, मुकनाराम चौधरी, मेल नर्स कर्नल शारदा, शंकरलाल व युवा समाजसेवी अबरार मोहम्मद उपस्थित थे।
बाड़मेर। गर्मी से आहत मरीजों व उनके परिजनों को राहत पहुँचाने के उद्धेश्य से राजकीय चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों के लिये समाजसेवी मानमल वडेरा व महेश सुराणा ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. आर के माहेश्वरी को 10 पंखे भेंट किये। इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. आर के माहेश्वरी ने कहा कि अस्पताल में रोगियों के लिये दिया गया दान सबसे बड़ा अनुकरणीय कार्य है। दानदाता द्वारा भेंट किये गये पंखों से चिकित्सालय के कुछ वार्डों में खराब पड़े पंखों से मरीजों व उनके परिजनों को होने वाली भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। इस अवसर पर राजकीय चिकित्सालय से हाल ही सेवानिवृत हुये वरिष्ठ डा. एस आर भण्डारी, डा. दिनेश परमार, नर्सिंग सेंटर के प्रिंसिपल मीर मोहम्मद मुल्तानी, मुकनाराम चौधरी, मेल नर्स कर्नल शारदा, शंकरलाल व युवा समाजसेवी अबरार मोहम्मद उपस्थित थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें