मोसम का बदलता मिजाज
बाड़मेर।
बाड़मेर मे गत दिनो चले भीषण गर्मी के दौर के बीच शुकवार को सुबह के साथ एक बार फिर मौसम का मिजाज पलटा। सुबह सूरज को काले बादलो ने घेर लिया इस दौरान बारिश होने के आसार भी बने, लेकिन हलकी बुदाबादी हुई और आमजन को गर्मी से राहत मिलते हुआ शुक्रवार का दिन निकला और करीबन 11 बजे हलकी बुदाबादी शरू हो गयी और कुछ देर बाद दिन चढ़ने के साथ हलकी धूप तो खिली, लेकिन दोपहर तक मोसम बड़ा ही खुशमिजाज हो गया और आमजन को गर्मी से राहत मिली अपराह्व तक मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। अपराह्व करीब बारह बजे बादलो ने सूरज को घेरे रखा । इस दौरान तापमान मे भी गिरावट देखने को मिली। मौसम सुहावना होने से आमजन मोसम का लुत्फ उठाया और आमजन को गर्मी से राहत मिली।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें