विद्यार्थी के लिए खुश खबरी 
जोधपुर। 
कक्षा 1 से 8वीं तक के परीक्षा परिणाम को लेकर प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने फिर शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे किसी भी विद्यार्थी को न तो किसी कक्षा में रोके और ना ही प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण करने तक निष्कासित करें। शिक्षा निदेशक ने गुरूवार को जारी पत्र में बताया कि आठवीं तक के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम को लेकर लगातार मार्गदर्शन मांगा जा रहा है।हालांकि इस संबंध में 21 सितम्बर,11 को जारी निर्देशों में सभी तथ्य स्पष्ट कर दिए गए थे, लेकिन कई शिक्षक अभी तक समझ नहीं पाए हैं। शिक्षा का अघिकार कानून की धारा 16 के प्रावधानों के मुताबिक किसी भी बच्चे को अनुत्तीर्ण नहीं करना है। किसी विद्यार्थी के विष्ाय अथवा किसी कक्षा में कमजोर पाए जाने की स्थिति में उसके लिए विशेष्ा शिक्षण की व्यवस्था की जाए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top