राहगीरो के लिए मिनरल वाटर
बाड़मेर।

शहर के स्टेशन रोड, विवेकानंद सर्कल, ढाणी बाज़ार, सुभाष चौक, वाचनालय के पास, चोह्टन चौराहा ,आज़ाद चौक सहित कई स्थानों पर मिनरल वाटर के ठण्डे केन रखे हुए हैं। दूर-दराज के गांवों से जिला मुख्यालय पर आने वाले लोगों को मुख्य चौराहों व सड़कों पर पीने के लिए ठंडा मिनरल वाटर उपलब्ध हो रहा है। शहर में एक अस्थाई प्याऊ पर प्रतिदिन मिनरल वाटर के दस से पन्द्रह केन पानी की खपत होती हैं। व्यापारियों व समाजसेवियों की ओर से उठाए गए इस कदम की हर शहरवासी ने प्रशंसा की है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें