state newsसीडी की तलाश में छानबीन 
भरतपुर/डीग। गोपालगढ़ हिंसा प्रकरण की ठोस सबूत मानी जा रही एक सीडी की तलाश में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के दल ने शनिवार को डीग के उपखण्डाघिकारी के सरकारी आवास व कार्यालय पर छानबीन की। सीबीआई उपाधीक्षक डी.एम. शर्मा के नेतृत्व में दल ने उपखण्डाघिकारी कमरूद्दीन खान एवं डीग के अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक जैन से प्रकरण के संबंध में पूछताछ की।पूछताछ करीब चार घंटे तक चली। कार्रवाई के दौरान दल ने एसडीएम आवास से पेन ड्राइव, कई सीडी व एक कैमरा सहित काफी सामान जब्त किया है। इसके अलावा उपखण्ड कार्यालय में तलाशी के दौरान तीन सीपीयू व अन्य सरकारी रिकॉर्ड को जब्त किया है।
फोटो स्टूडियो से सीपीयू जब्त
सीबीआई ने सीडी की तलाश में शाम को नई सड़क स्थित एक फोटो स्टूडियो की दुकान में भी तलाशी ली। यहां से वे सीपीयू व सीडी जब्त कर एक जने को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गए। दल ने एसडीएम कार्यालय में नियुक्त सरकारी तहसील पुस्तकालय के प्रभारी सोमनाथ खुराना से भी पूछताछ की।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top