लगातार पेट के दर्द से अमिताभ बच्चन परेशान
मुम्बई। अमिताभ बच्चन दो सजर्री के बाद भले ही काम पर वापस लौट आए हों लेकिन उनके पेट का दर्द वक्त बेवक्त उन्हें परेशान कर रहा है। राम गोपाल वर्मा की फिल्म डिपार्टमेंट की डबिंग के दौरान बिग बी ने दर्द की श्किायत की। इस दर्द के बारे में बिग बी ने कहा है कि बार-बार इस दर्द की वजह से उन्हे परेशानी हो रही है। शुक्रवार को बिग बी ने टि्वट किया: सुबह छह बजे डिमार्टमेंट फिल्म की डबिंग के लिए उठा लेकिन पेट का दर्द फिर शुरू हो गया। अमिताभ बच्चन लम्बे समय से अपनी सेहत को लेकर परेशान हैं। मुम्बई के सेवन हिल्स अस्पताल में फरवरी में उनके पेट की सजर्री की गई थी जिसके बाद कुछ समय तक उन्होंने आराम किया। आईपीएल के उद्घाटन समारोह से उन्होंने वापसी की।इन दिनों वे फिल्म डिपार्टमेंट की डबिंग में व्यस्त हैं। लेकिन उनके पेट का दर्द समय-समय पर उन्हें परेशान कर रहा है जिस वजह से वे काम को अपना100 प्रतिशत नहीं दे पा रहे हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें